अपराध ना करो तो पुलिस प्रताड़ित करती थी: सुसाइड VIDEO वायरल

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस का अपराधी चेहरासामने आया है। एक युवक ने 27 फरवरी को सुसाइड किया। अब उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उसने सुसाइड करने से पहले रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में युवक बता रहा है कि किस तरह पुलिस उसे अपराधकरने के लिए मजबूर करती थी। यदि वो अपराधना करे तो पुलिस उसे प्रताड़ित करती थी। उसने पुलिस पर झूठे केस दर्ज करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि पुलिस ने उसे सुधारने के बजाए कुख्यात अपराधी बनाया। सुसाइड वीडियो में युवक ने अपने अंग गरीबों को दान करने की बात कही है।

नया बसेरा निवासी विकास उर्फ बंटी मसीह पिता सिल्लू मसीह पर 2011 से हत्या, हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन अपराध दर्ज थे। अक्टूबर 2018 में बंटी के खिलाफ डकैती की योजना बनाने का केस दर्ज हुआ था। साथ ही उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था। 27 फरवरी की दोपहर करीब तीन बजे बंटी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

एक लाख रूपए मांग रहे थे पुलिसकर्मी

वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को मृतक के परिजनों ने एसपी साउथ सम्पत उपाध्याय के ऑफिस में एक आवेदन दिया है। आवेदन में परिजनों ने कमला नगर थाने के पुलिसकर्मी महेश सोनी, जादौन, ऋषि और कपिल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आवेदन में चार पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे बंटी को एक लाख रुपए के लिए परेशान कर रहे थे। एसपी साउथ संपत उपाध्यय ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। साथ ही एसपी संपत उपाध्याय ने वीडियो की निष्पक्ष जांच कराने की भी बात कही है। उन्होंने कहा है कि पुलिस के व्यवहार की बात अगर सही साबित हुई, तो पुलिस के खिलाफ़ कार्रवाई होगी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.