मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सेक्टर आफिसर्स से बात कर ली जानकारी
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। आपने कितने पोलिंग बूथ देखे। अभी कहां पर हैं। आपकी गाड़ी आधे घण्टे से क्यों खड़ी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने यह जानकारी स्टेट कंट्रोल रूम से सीधे सेक्टर आफिसर्स से बात कर ली। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफिसर्स लगातार पोलिंग बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें।
श्री राजन ने जिला कटनी, नरसिंहपुर, छतरपुर और नर्मदापुरम जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर आफिसर्स से बात की। नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर आफिसर श्री पुनीत ने बताया कि वे 5 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चुके हैं। मतदान केन्द्रों में मतदाता लाइन में लगे हुए हैं। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। उन्होंने वेब कैमरा के माध्यम से विभिन्न मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये।
इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री तरूण राठी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सुरभि तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.