1700 डॉक्टरों और पांच हजार नर्सों की जल्द होगी भर्ती

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि पिछले छह महीने में निलंबित किए गए डॉक्टरों को बहाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मध्य प्रदेश में 1700 डॉक्टरों की भर्ती के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू होगी। जाहिर है यह सुविधाएं आरंभ होने से स्वास्थ्य्ा के क्षेत्र में लोगों की परेशानियों का काफी हद तक निराकरण हो सकेगा।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने यह बात अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कही। मंत्री तुलसी सिलावट ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को शिशु और मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए जिलेवार कार्य योजना बनाने को भी कहा है। 

इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट ने यह भी कहा है कि अस्पतालों की हालत बेहतर करने के लिए राज्य के सभी अफसर हफ्ते में एक दिन सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने मंत्रियों और विधायकों के पत्रों पर त्वरित कार्यवाई करने को कहा है।

900 से अधिक विशेषज्ञों की होगी भर्ती : बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कहा कि 722 मेडिकल ऑफिसर व 900 से अधिक विशेषज्ञों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा पांच हजार नर्सों की भर्ती की जाएगी। इसमें आधे पद संविदा पर भरे जाएंगे। 620 लैब टेक्नीशिन व 04 हजार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों की भर्ती जल्द शुरू होगी।

प्रदेश में डॉक्टरों की स्थिति पर अगर नजर डाली जाए तो प्रदेश में 3620 विशेषज्ञों के पद स्वीकृत हैं, जिसमें से अभी महज 882 ही पदस्थ हैं। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारियों के 05 हजार 97 स्वीकृत पदों में से महज 03 हजार 631 चिकित्सक की पदस्थ हैं।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.