कमजोर प्रदर्शन वाले जिलों के प्रभारी मंत्री और अध्यक्षों पर गिर सकती है गाज!

पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में जिन जिन जिलों में भाजपा हारी वे जिले हैं आला नेताओं के रडार पर!
(नन्द किशोर)


भोपाल (साई)। प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों और स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन के उपरांत आला नेताओं की तंद्रा टूटी है। आने वाले दिनों में आंकड़ों की बाजीगरी करने वाले नेताओं को हाशिए पर ढकेलने की तैयारी की जा रही है। साथ ही लगभग डेढ़ दर्जन जिलों के जिला अध्यक्षों और कुछ जिलों के प्रभारी मंत्रियों को आलाकमान ने रडार पर ले लिया है।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि प्रदेश में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में मिली भाजपा को पराजय के बाद नेताओं के कामकाज को लेकर समीक्षा की गई है। इस समीक्षा में लगभग 17 जिला अध्यक्षों और भाजपा के आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों को फटकार भी लगाई गई।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा के अनेक केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों के पूर्व इस तरह के प्रदर्शन पर नाखुशी भी जाहिर की है। इतना ही नहीं कई जिला अध्यक्षों को बदलने और कई मंत्रियों के प्रभार भी बदलने के संकेत भी मिलने लगे हैं। इधर, एक अन्य बैठकों में बूथ सशक्तिकरण अभियान शुरू करने का भी फैसला लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुधवार को हुई बैठक में नेताओं के कामकाज का आंकलन किया गया वहीं, कई कमजोर परफार्मेंस वाले नेताओं को जमकर फटकार भी लगाई गई।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा के 17 जिला अध्यक्षों और 09 विधायकों को फटकार का भी सामना करना पड़ा। इस समीक्षा बैठक में इन जिला अध्यक्षों और विधायकों के क्षेत्र में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, वहीं क्षेत्र में भीतरघात से भी नुकसान उठाना पड़ा। संगठन स्तर पर ऐसे नेताओं पर नाराजगी भी व्यक्त की गई। इस बैठक में ऐसे कई नेताओं को भी तलब किया गया था, जिन्होंने चुनाव से पहले उम्मीदवारों को जिताने की गारंटी ली थी।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान पार्टी के आला नेताओं ने अनेक जिला अध्यक्षों और प्रभारी मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर भी नाखुशी जाहिर की है।
वहीं, प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक अन्य बैठक में प्रदेश में बूथ शक्तिकरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बूथ शक्तिकरण अभियान शुरू किया जाएगा। कमजोर बूथों को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। विधानसभा के 25 लोकसभा के 100 कमजोर बूथों पर केंद्र ने रिपोर्ट भेजी है। इन्हें सशक्त करने पर जोर दिया जाएगा।
सूत्रों ने यह भी बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 अगस्त को भोपाल पहुंच रहे हैं। वे मध्य क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तर प्रदेश के सदस्यों के रूप में इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में प्रमुख रूप से नक्सल समस्या को निपटाने की रणनीति पर काम किया जाएगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.