(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर चर्चाओं में हैं। दरअसल, उनके पांच ट्वीट चर्चाओं में हैं। उमा भारती के ट्वीट से प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल बहुत तेज हो गई है।
देश के हृदय प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के तेवर ब्रहस्पतिवार को को एक बार फिर शराब दुकानों को लेकर काफी तल्ख नजर आए। उमा भारती ने कहा कि यहां देशी-विदेशी शराब दुकानें मेरी रामभक्ति को चुनौती देती हैं। उमा ने यहां तक कह दिया कि यहां जो भी घटित होगा, वो पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक उदाहरण होगा। उमा भारती की इस ताजा चेतावनी से प्रदेश के सियासी हल्कों में एक बार फिर भूचाल की स्थिति बनती दिख रही है।
ये रहे उमा भारती के पांच ट्वीट
1. भैया दूज की शुभकामनाएं।
2. मैं आज सुबह ओरछा में थी, रामराजा सरकार के दर्शन करके मन प्रसन्नता से भर जाता है लेकिन ओरछा के मंदिर आते जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देशी-विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है।
3. जनता एवं हमारे सभी संगठनों के घोर विरोध के बावजूद इसका लाइसेंस मिला, फिर मेरे गोबर फेंकने के बाद इस दुकान को शासन ने बंद कर दिया और यह कोर्ट से स्टे ले कर आ गए।
4. आज मुझे अयोध्या बहुत याद आई, लोकसभा की 2 सीटों से लेकर अयोध्या ने हमें दो बार केंद्र में अपने बहुमत से सरकार बनाने की हैसियत प्रदान की। जब ढांचा गिरा वह गैरकानूनी कृत्य माना गया, हम सब अपराधी माने गए और वहीं अंत में हमारे अपराध पर आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
5. ओरछा की यह देशी विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरणा देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.