शराब की दुकान में भीषण आग

 

 

 

 

 

एक युवक का मिला कंकाल

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। शहर में एमआर 10 पर स्थित एक शराब की दुकान में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग से दो लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

इसके पहले वहां मौजूद लोगों ने इसे बुझाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी फैल गई थी कि वो इसे रोक नहीं पाए। आग से निकल रहा धुंआ बड़ी दूर से दिखाई दे रहा था, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने इसे बुझाया।

शराब की दुकान में आग लगने से उसमें सो रहे चेतन की मौत हो गई और उसका पूरा शव जल गया। आग बुझने पर पुलिस अंदर पहुंची तो चेतन की केवल हड्डियां मिलीं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण थी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.