बुधनी के जंगलों में हुई थी ‘नया दौर’ की शूटिंग

(विवेक गौर)
बुधनी (साई)। बॉलिवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar Film Shooting News) का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अभिनेता दिलीप कुमार से जुड़ी कई यादें आज भी एमपी में जिंदा है। उनकी क्लासिक फिल्म ‘नया दौर‘ की शूटिंग सीहोर जिले स्थित बुधनी के जंगलों में हुई है।

एमपी में नई पीढ़ी के लोग कम ही जानते होंगे कि दिलीप कुमार की दो फिल्मों की शूटिंग एमपी में हुई है। भोपाल से सटे सीहोर जिले के बुधनी में वैजयंती माला स्टारर क्लासिक फिल्म नया दौर की शूटिंग हुई थी। फिल्म को 1957 में रिलीज किया गया था। फिल्म के गीत उड़े जब-जब जुल्फें तेरी आज भी लोगों के जुबान पर रहा था। इस गीत को बुधनी के जंगलों में ही फिल्माया गया है।
इस गाने को 64 साल हो गए हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग 1956-57 में हुई थी। क्रू मेंबर इसके लिए आठ महीने तक इन जंगलों में गुजारे थे। फिल्म की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया रपटा और रास्ता आज भी जंगलों में मौजूद है, जिस पर दिलीप कुमार ने शूटिंग के दौरान तांगा दौड़ाया था। उस समय में यह इलाका फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी तरह से अनुकूल था। फिल्म की शूटिंग स्थल पर उस समय कुछ नहीं था। मगर अब आसपास में कई गांव बस गए हैं।

शूटिंग लोकेशन को आज की तारीख में गडरिया नाला के नाम से जाना जाता है। यह इलाका भोपाल, होशंगाबाद और नागपुर जैसे कई शहरों को जोड़ता है। उस वक्त के लोग बताते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर जब बुधनी स्टेशन से गुजर रहे थे, तो उन्होंने यहां का नजारा देखा था। उन्हें यह बहुत पसंद आई थी। इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया था कि उनकी फिल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग यहीं पर होगी। फिर फिल्म की शूटिंग के लिए बीआर चोपड़ा अपनी टीम को लेकर चले आए थे।

फिल्म के दो गाने मांग के साथ तुम्हारा मैने मांग लिया संसार और उड़े जब-जब जुल्फें तेरी फिल्माया गया है। बताया जाता है कि गांव के लोग बड़ी संख्या में फिल्म की शूटिंग देखने यहां आते थे।
नरसिंहगढ़ में भी फिल्म की शूटिंग
विंध्य खूबसूरत वादियों में बसे राजगढ़ जिले में भारत की पहली रंगीन फिल्म आन की शूटिंग हुई है। इस फिल्म की कई यादें नरसिंहगढ़ से जुड़ी हैं। पहाड़ियों पर उमठ-परमार राजवंश का करीब 316 साल पुराना किला आज भी मौजूद है। बताया जाता है कि फिल्म आन की आउटडोर शूटिंग नरसिंहगढ़ के कई हिस्सों में हुई है।