(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। विश्व की भीषणतम औद्योगिक त्रासदी ‘भोपाल गैस कांड’ के पीड़ितों के हितों के लिये पिछले करीब 35 साल से काम करने वाले मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार का बृहस्पतिवार रात को यहां एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
वह 62 वर्ष के थे। यह जानकारी उनके परिवार के लोगों ने दी। वह बीमारी के कारण बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी एवं तीन बच्चे हैं।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को यहां भोपाल रेलवे स्टेशन के पास कब्रिस्तान में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गैस पीड़ितों के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले अब्दुल जब्बार के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.