प्रदेश में चिटफंड कंपनियों पर तेज होगी कार्रवाई: गृहमंत्री

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश में कारोबार कर रहीं सहारा इंडिया सहित अन्य चिटफंड कंपनियों के खिलाफ राज्य सरकार कार्रवाई तेज करेगी।

यह घोषणा गृहमंत्री बाला बच्चन ने गुरुवार को सदन में विधायक मनोज चावला के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए की। उन्होंने बताया कि अब तक सहारा इंडिया के खिलाफ विभिन्न् थानों में 135 शिकायतें हो चुकी हैं। वहीं 35 शिकायतें अन्य चिटफंड कंपनियों की भी आई हैं।

मंत्री बच्चन ने कहा कि इन कंपनियों में पैसा जमा करने वालों को अब तक 57 लाख रुपए से ज्यादा राशि दिलवाई जा चुकी है। विधायक चावला ने कहा कि सहारा इंडिया के खिलाफ 135 शिकायतें जरूर आई हैं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ तीन प्रकरणों में हुई है।

इस पर मंत्री ने कहा कि इनमें से 83 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। शेष शिकायतों का निराकरण जल्द ही किया जाएगा। सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने ऐसे ही हालात सागर जिले में बताते हुए वहां भी कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मंत्री से कहा कि इस मामले में पूरे प्रदेश में जांच करा लें और नरसिंहपुर जिले पर भी ध्यान दें।