पीड़िता ने सुसाइड किया
(ब्यूरो कार्यालय)
ग्वालियर (साई)। एक दुष्कर्म पीड़िता (Rape victim) युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। युवती को पिछले दो महीने से आरोपी के परिजन राजीनामा करने के लिए धमका रहे थे।
शुक्रवार शाम को भी आरोपी की मां पीड़िता के घर आई और उसे जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान युवती ने शनिवार दोपहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने आरोपी के परिजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। घटना जनकगंज इलाके की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जनकगंज इलाके की रहने वाली एक युवती के साथ उस्मान खान (Usman khan) निवासी घोसीपुरा ने दुष्कर्म किया था। युवती ने जून में जनकगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद जनकगंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के बाद से ही उस्मान के परिजन युवती व उसके परिजनों पर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे। 20 अगस्त को भी युवती को यह कहकर धमकाया था कि अगर राजीनामा नहीं किया तो जान से मार देंगे। इस मामले में जनकगंज थाने में पीड़िता ने शिकायती आवेदन दिया। 18 अक्टूबर को फिर से कोर्ट में पेशी थी। इसके चलते शुक्रवार शाम को उस्मान की मां मुन्नी उसके घर पहुंची। यहां युवती और उसके परिजनों को फिर धमकाया। युवती तभी से परेशान थी।
शनिवार दोपहर में उसने खाना खाया और इसके बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली। मृतका के पिता ने बताया कि 20 अगस्त को जनकगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। लगातार इस मामले में इन लोगों की तरफ से धमकी मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने एक बार इनके घर जाकर पूछताछ तक नहीं की।
कार्रवाई की जाएगी
अगर आरोपी के परिजन मृतका और उसके परिजनों को परेशान कर रहे थे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। मेरे संज्ञान में नहीं है कि इन लोगों ने शिकायती आवेदन थाने में दिया था। ज्ञानेंद्र सिंह,
टीआई, थाना जनकगंज

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.