बाबूलाल गौर के निधन के बाद एक और कद्दावर नेता की तबियत बिगड़ी

 

 

 

 

 

पहले गैर कांग्रेसी सीएम हैं कैलाश जोशी

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है। वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के एक और पूर्व सीएम की तबियत बिगड़ गई है। पूर्व कैलाश जोशी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

कैलाश जोशी भाजपा के कद्दावर नेता हैं। कैलाश जोशी 90 साल के हैं और मध्यप्रदेश के सीएम रह चुके हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की तबीयत बिगड़ने के बाद जोशी को भोपाल के नेशनल अस्पताल में भर्ती किया गया है। कैलाश जोशी का जन्म 14 जुलाई, 1929 को हुआ था।

पहले गैर कांग्रेसी सीएम हैं कैलाश जोशी

1975 में देश में आपातकाल की घोषणा हुई थी। आपातकाल के बाद साल 1977 में देश में चुनाव हुए थे। मध्य प्रदेश में भी विधानसभा के चुनाव हुए और जनता पार्टी को विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीत मिली थी। 26 जून, 1977 को वह मध्य प्रदेश के 9वें और प्रदेश के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने थे।

भोपाल से दो बार सांसद रहे

कैलाश जोशी मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी रहे हैं। 2004 से 2014 तक वो भोपाल लोकसभा सीट से सांसद रहे। तबियत खराब होने के कारण 2014 में उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा। कैलाश जोशी की उम्र 90 साल से ज्यादा है और अब उनका ज्यादातर वक्त हॉस्पिटल में बीतता है।

सुबह बाबूलाल गौर का हुआ निधन

मध्यप्रदेश क पूर्व सीएम बाबूलाल गौर का निधन बुधवार सुबह भोपाल में हो गया। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के निधन के बाद सीएम कमल नाथ ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। यहां उन्होंने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ग़ौर के निधन का समाचार मुझे स्तब्ध करने वाला है। आज मैंने एक अच्छा मित्र, अच्छा साथी खो दिया है। वहीं, भाजपा औऱ कांग्रेस के नेताओं ने ट्वीट कर खेद प्रकट किया। बाबूलाल गौर उमा भारती के इस्तीफा देने के बाद मध्यप्रदेश के सीएम बने थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.