अमित शाह की सभा फ्लॉप

 

 

 

 

खजुराहो में खाली कुर्सियों को भाषण सुना गए

(ब्‍यूरो कार्यालय)

खजुराहो (साई)। मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर आज भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह की सभा का आयोजन किया गया। तैयारियां तो एक भव्य जनसभा की हुईं थीं परंतु जनता नहीं आईं। कुर्सियां खाली रह गईं। इतना ज्यादा खाली रह गईं कि शर्म के नाम किसी ने भीड़ की फोटो तक शेयर नहीं की।

सोशल मीडिया पर सभा की शुरूआत से ही खाली कुर्सियों के फोटो वायरल हो रहे थे परंतु एक जिम्मेदार मीडिया होने के नाते भोपाल समाचार के न्यूज रुम में यह खबर रोककर रखी गई। कई बार लोग सभा शुरू होने से पहले ही खाली कुर्सियों की फोटो लेकर वायरल कर देते हैं। रात 11 बजे तक हम भाजपा और खजुराहो लोकसभा सीट से जुड़े लोगों की प्रतीक्षा करते रहे परंतु अंतत: स्पष्ट हो ही गया कि सभा में स्थिति शर्मनाक थी।

हमने भाजपा के आधिकारिक ट्वीटर हेंडल पर रात 11 बजे तक इस सभा के फोटो वीडियो का इंतजार किया परंतु अपलोड नहीं हुए थे। सभा को संबोधत करने वाले अमित शाह के ट्वीटर हेंडल पर भी रात 11 बजे तक भीड़ के फोटो नहीं थे। हां उनके अपने भाषण के कुछ वीडियो दिखाई दिए​ जिसमें भीड़ नहीं थी। इस खबर को प्रसारित करने का निर्णय उस समय किया गया जब भाजपा के प्रत्याशी वीडी शर्मा के ट्वीटर हेंडल पर भी भीड़ और भव्य मंच के फोटो नहीं थे। जबकि उन्होंने अमित शाह द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो रीट्वीट किए थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.