(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। मध्यप्रदेश में हुए हनीट्रैप मामले में एक आरोपी बरखा सोनी का पति अमित सोनी आज मीडिया के सामने आया। उसने बरखा की गिरफ्तारी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
अमित ने खुद और बरखा को निर्दोष बताया। अब वे इस गिरफ्तारी को लेकर लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं। अमित ने श्वेता जैन की लाइफ स्टाइल पर भी सवाल उठाए। अमित सोनी ने आरोप लगाया कि श्वेजा विजय जैन उनकी पत्नी को फंसार रही है, उसने पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई में भी त्रुटि बताई।
उसने कहा कि पुलिस ने उनके घर पर बिना महिला पुलिस के मां और पत्नी की उपस्थिति में तलाश की, उनका मोबाइल जब्त कर लिया जो आज तक नहीं मिला है, ना ही जब्ती में दिखाया गया है। हनीट्रैप मामले में आरोपी बरखा कांग्रेस से जुडी थी। घटना के बाद लोगों ने कांग्रेस संगठन में रहे बरखा के पति अमित सोनी से दोस्ती तोड़ना शुरू कर दिया था। जैसे ही बरखा का नाम सामने आया था, उसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इन्हें अनफ्रेंड कर दिया था।
कांग्रेस ने फरवरी में अमित सोनी को आईटी सेल व सोशल मीडिया सेल का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। कांग्रेस कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार अमित खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर कांग्रेस नेताओं से मिला था। तकनीकी पृष्ठभूमि के कारण उसे कांग्रेस ने फरवरी में नियुक्ति दी थी। हालांकि विवाद सामने आने के बाद कांग्रेस की ओर से एक पत्र जारी किया गया। इसमें बताया गया है कि सोनी को महज चार महीने बाद जून में ही पद से हटा दिया गया था।
इसके बाद यह बात सामने आई थी कि गलत ट्वीट करने के कारण संगठन ने उसका पद छीना था। यह बात भी सामने आई थी कि अमित की पत्नी बरखा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के दफ्तर पर अक्सर नजर आती थी। बरखा ने इन नेताओं के स्टाफ से भी अच्छी खासी पहचान कर ली थी।
गौरतलब है कि हनीट्रैप मामले में बार-बार जांच टीम बदले जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है, जिसमें मांग की गई है कि केस की जांच सीबीआई या किसी केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए। अभी इस मामले में जो भी अधिकारी जांच कर हरे हैं वो सभी मध्यप्रदेश सरकार के अधीन हैं। बार-बार अधिकारियों के बदले जाने से गड़बड़ी की आशंका है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.