लड़की बनकर छात्र से इंस्टाग्राम पर निर्वस्त्र फोटो मांगे, 39 हजार रुपये ठगे

 

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीकॉम के एक छात्र से लड़की बन दोस्ती करने और अश्लील चैटिंग के बाद 39 हजार स्र्पए ठगने का मामला सामने आया है। बातों में उलझाकर छात्र के निर्वस्त्र फोटो भी ले लिए। बाद में बदनाम करने की धमकी दी और फोटो हटाने के नाम पर रुपए जमा करवाए। हरियाणा के रहने वाले आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हीरा नगर थाना पुलिस के मुताबिक, सुयश विहार कॉलोनी निवासी कुलदीप पुत्र नरेंद्र वाड़िया की शिकायत पर आरोपित आकाश निवासी सोनीपत (हरियाणा), विशाल प्रभाकर निवासी मुल्लाना अंबाला और विशाल पंवार निवासी संजय नगर हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कुलदीप ने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई में अंकिता जोशी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। उसके जरिये रीना जैन से दोस्ती हुई। दोनों चैटिंग करने लगे। रीना ने खुद को दिल्ली निवासी बताया और कहा कि वह भी कॉलेज में पढ़ती है। उसने प्रेम का इजहार किया और कुलदीप से निर्वस्त्र फोटो मांग लिए।

कुछ समय बाद पता चला कि रीना की आईडी फर्जी है। उसे एक लड़का चला रहा था। कुलदीप ने अंकिता को घटना बताई तो उसने कहा कि उसका दोस्त रोहित साइबर एक्सपर्ट है, जो फोटो इंस्टाग्राम पर भेजे हैं, वह उसे हटा देगा।

रोहित ने उससे अलग-अलग किस्तों में 39 हजार रुपए जमा करवा लिए। फरियादी ने पुलिस को बताया कि रोहित ने उससे आधार कार्ड मांगा और कहा कि वह पर्सनल लोन स्वीकृत करवा देगा। पुलिस टीम तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.