तेज पानी के बहाव में बह गया बाइक सवार

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

खरगोन (साई)। मध्य प्रदेश में मॉनसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत भी मिलने लगी है। कुछ इलाकों को छोड़कर राज्य भर में मॉनसून का असर देखा जा सकता है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दो दिन में पूरे राज्य में मॉनसून पहुंच जाएगा। वहीं, बारिश के कारण राज्य के खरगोन में एक सड़क पर पानी इतनी तेजी से बह रहा था कि एक मोटरसाइकल सवार को गिरा ले गया।

खरगोन जिले से आए एक विडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सड़क पर पानी तेजी से बह रहा है। सड़क के एक ओर कम गहराई की नहर है जिसमें पानी गिर रहा है। एक ओर से आता मोटरसाइकल सवार सड़क के बीच में पहुंचकर पानी के बल से अनियंत्रित हो जाता है और बाइक सहित नीचे जा गिरता है। वह किसी तरह उठता है और गाड़ी समेत बाहर निकलने की कोशिश करता है लेकिन पानी के बहाव के कारण वह संतुलन नहीं पाता। आसपास के लोग यह देखकर उसकी मदद को पहुंचते हैं और पानी में जाकर उसे बाहर निकालते हैं।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया है कि ग्वालियर और चंबल डिविजन छोड़ पूरे राज्य में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। अनुमान है कि अगले दो दिन में पूरे राज्य में मॉनसून आ जाएगा। इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी ही, पानी की उपलब्धता भी बढ़ जाएगी।