(एस.के.साहू)
कटनी (साई)। हमेशा से ही चमत्कार को नमस्कार किया जाता रहा है। आपके जीवन में कई ऐसे लोग मिले होंगे जो आपके भूत, वर्तमान और भविष्य को आपके सामने पढ़ देते हैं और फिर आप उसके कायल हो जाते हैं। लेकिन शायद आप कभी इस बात पर गौर नहीं किये होंगे कि यह शक्ति उनके पास आयी कैसे।
हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जड़ी के बारे में जो आपको भी त्रिकालदर्शी बना सकती है। पुराने वैद्य नब्ज़ टटोलकर बता देते थे कि आप किस पीड़ा से ग्रसित हैं। आप जानकर ताज्जुब मानेंगे की ब्राह्मी की संतुलित मात्रा आपको न सिर्फ निरोगी रखेगी बल्कि भविष्यवक्ता भी बना देगी।
यह है ब्राह्मी : कटनी जिले के ग्राम कुटी निवासी वैद्य उदयराम द्विवेदी की मानें तो ब्राह्मी एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसे आयुर्वेद में बहुत उपयोगी माना गया है। ब्राह्मी तराई वाले स्थानों पर ऊगती है। बुद्धि तथा उम्र को बढ़ाती है। यह रसायन के समान होती है। ब्राह्मी में एल्केलाइड तथा सेपोनिन नामक दो मुख्यः जैव सक्रिय पदार्थ पाये जाते हैं। इसमें पाये जाने वाले दो मुख्य एल्केलाइड हैं ब्राह्मीन तथा हरपेस्टिन जबकि बेकोसाइड ए तथा बी मुख्य सेपोनिन हैं।
कुचला के समकक्ष है ब्राह्मी : गुणों की दृष्टि से ब्राह्मी कुचला में पाये जाने वाले एल्केलाइड स्ट्रिकनीन के समान हैं परन्तु यह उसकी तरह विषाक्त नहीं होती। ब्राह्मी में बोटूलिक अम्ल, स्टिग्मा स्टेनॉल, बीटा – साइटोस्टीरॉल तथा टेनिन आदि भी पाये जाते हैं। हरे पत्तों में प्रायः एल्केलाइड तथा उड़नशील तेल पाये जाते हैं जबकि सूखे पौधों में सेण्टोइक एसिड तथा सेण्टेलिंक एसिड भी पाये जाते हैं। बुखार को खत्म करती है। याददाश्त को बढ़ाती है।
ऐसे बनाती है भविष्यवक्ता : सफेद दाग, पीलिया, प्रमेह और खून की खराबी को दूर करती है। खांसी, पित्त और सूजन को रोकती है। बैठे हुए गले को साफ करती है। ब्राह्मी का उपयोग, दिल के लिये लाभदायक होता है। यह मानसिक पागलपन को दूर करता है। सही मात्रा के अनुसार इसका सेवन करने से निर्बुद्ध, त्रिकालदर्शी यानी भूत, भविष्य और वर्तमान सब दिखायी देने लगते हैं। मण्डूक परनी भी ब्राह्मी के गुणों के समान होती है। ब्राह्मी घृत, ब्राही रसायन, ब्राही पाक, ब्राह्मी तेल, सारस्वतारिष्ट, सारस्वत चूर्ण आदि के रूप में प्रयोग किया जाता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.