रेत कारोबारी का रिश्वतवाला ऑडियो वायरल, हड़कंप

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश के छतरपुर में रेत कारोबारी चरण सिंह यादव का एक ऑडियो वायरल हो गया है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कारोबारी श्री चरण सिंह ने स्वीकार किया है कि ऑडियो उन्हीं के मोबाइल से वायरल हुआ है परंतु उनका मोबाइल हैक कर लिया गया था। मोबाइल में कारोबारी चरण सिंह की 2 लोगों से बात हो रही है। कहा जा रहा है कि पहली बात आर आई सूर्यमणि मांझी से हो रही है जबकि दूसरी बात विधायक आलोक चतुर्वेदी से हुई है। आर आई और विधायक दोनों ने ऑडियो में अपनी आवाज नहीं होने का दावा किया है। 

आरआई से कलेक्टर तक को रिश्वत की बात

एक ऑडियो में चरण सिंह आरआई सूर्यमणि मांझी से कहते हैं कि उसका कर्मचारी एसडीएम के लिए 1 लाख रुपए और 50 हजार रुपए मांझी के लिए पहुंचा देगा। अन्य ऑडियो में आरआई से ही बात करते हुए चरण सिंह यादव कलेक्टर तक काे अपने हाथ से रिश्वत पहुंचाने का दावा करता है। आरआई सूर्यमणि मांझी का कहना है कि रिकाॅर्डिंग में माैजूद आवाज उनकी नहीं है। एक अन्य ऑडियो चरण सिंह यादव और छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के बीच बातचीत का भी है। इसमें वह उप्र की सीमा में रखी उसकी मशीनाें काे छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा पकड़े जाने की शिकायत करते हुए वाहन छुड़वाने का अनुराेध कर रहा है। 

किसने क्या कहा

मैंने ऑडियो नहीं सुना है, पर जाे बता रहे हैं उस ऑडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 

मोहित बुंदस, कलेक्टर छतरपुर 

मेरा इस आडियो से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक राजनैतिक साजिश है।  

आलोक चतुर्वेदी, विधायक

यह एक साजिश है। ऑडियो रिकार्डिंग मैने वायरल नहीं की है। बल्कि किसी ने मेरा मोबाइल हैक करके वायरल की हैं। 

चरण सिंह यादव, रेत कारोबारी

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.