बांदा से नागपुर जा रही बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 12 घायल

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। उत्तर प्रदेश के बांदा से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में सुकरी मंगेला के पास पहले हाईवा को टक्कर मारी और फिर सड़क पर खड़े एक युवक को रौंद दिया। इसके बाद कुछ दूर जाकर बेकाबू होकर पलट गई। युवक के अलावा बस में सवार एक वृद्ध और एक युवती समेत तीन की मौत हो गई और 12 यात्री घायल हो गए।

रीवा की युवती की भी मौत

बरगी थाना प्रभारी आरडी द्विवेदी ने बताया कि सोमवार रात लगभग 2.30 बजे सूचना मिली कि सुकरी मंगेला के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। सूचना पर वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बस में सवार 60 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान अभी नहीं हो सकी है। वहीं अस्पताल ले जाते वक्त गंभीर रूप से घायल रीवा निवासी मानसी तिवारी (18) की मौत हो गई। इसके अलावा सड़क पर एक युवक मृत पड़ा था, जिसकी पहचान मंगेला निवासी रानू राजपूत (20) के रूप में हुई है।

चलती बस से चालक ने लगाई छलांग

पूछताछ में जानकारी मिली कि मंगेला रेलवे लाइन के पास हाईवा पंक्चर हो गया था। हाईवा का पंक्चर हेल्पर दिलीप राजपूत बना रहा था। वहीं हेल्पर के पास मंगेला निवासी रानू राजपूत खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी बांदा से नागपुर जा रही सवारी बस के चालक ने तेज रफ्तार से बस चलाते हुए हाईवा में टक्कर मारी। चालक वहां भी नहीं रुका और उसने हेल्पर दिलीप को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े होकर रानू को रौंद दिया। इससे चालक दहशत में आ गया और उसने चलती बस से छलांग लगा दी। वहीं जब तक यात्री कुछ समझ पाते बस कुछ दूर जाकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं। उनका इलाज जारी है।

ये हुए घायल

बांदा निवासी रोशन यादव (25), नागपुर कामठी निवासी रामअवतार (45), रीवा निवासी संतोष तिवारी (44), नागपुर निवासी राहुल खड़से (25), सतना निवासी डोला प्रजापति (50), पन्ना निवासी सरिता द्विवेदी (33), बरगी निवासी दिलीप राजपूत, सतना निवासी अशोक प्रजापति (5), सतना निवासी शंकर कोल (50), सतना निवासी श्यामा बाई (40), सतना निवासी धीरेन्द्र पांडे (38) और अन्य को चोटें आई हैं।