फिर बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ाया

 

 

 

 

इस बार 9 महिलाएं और 11 पुरुष गिरफ्तार

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़ा sexracket busted सेक्स रैकेट पकड़ाया हैं। बताया जा रहा है कि इस सेक्स रैकेट में इस बार 9 महिलाएं और 11 पुरुष को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है।

काइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया की हमें मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कोलार थाना क्षेत्र के दानिश कुंज में देह व्यापार चल रहा है। सूचना मिलते ही काइम ब्रांच की टीम मकान पर पहुंचकर देह व्यापार अड्डे की संचालिका सहित 9 महिलाएं और 11 पुरूषों को गिरफ्तार किया है। काइम ब्रांच की टीम ने बताया कि इस देह व्यापार के धंधे में booking girl for prostitution नागपुर से भी कालगर्ल call girls बुलाई जाती थी।

ऐसी पकड़ाया रैकेट

काइम ब्रांच की टीम ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि कोलार के दानिशकुंज इलाके के एक किराए के मकान आए दिन संधिग्ध लोगों का आना जाना लगा रहता है। मकान को जिस महिला ने किराए पर ले रखा था उस महिला से जब आस पड़ोस के लोग संधिग्ध लोगों के आने जाने के बारे में पूछते थे तो महिला किसी को अपना रिश्तेदार तो किसी को दोस्त को किसी को कंपनी के लोग बताती थी। लगातार शिकायत मिलने के बाद काइम ब्रांच की टीम ने जब संर्चिंग की तो पता चला कि कोलार के दानिश कुंज 5 के गिरधर परिसर में सेक्स रैकेट का धंधा काफी दिनों से चल रहा था।

ये पकडाए

बैतूल निवासी रोहित वर्मा, शाहपुरा से सुब्रत विश्वास, दानिशकुंज कोलार से विकल्प दीक्षित, एम एल बी स्कूल के पीछे भोपाल से निशांत, दानिशकुंज कोलार से अर्जुन पटेल, नरेला से फिरोज अहमद, सिवनी से शांशक अग्रवाल, गुलमोहर भोपाल से दीपक शर्मा, रोहित नगर भोपाल से कल्लन सिंह, न्यू मार्केट बांणगंगा मो. नावेद, बरखेड़ी भोपाल से मकबूल अली से पकड़ाए गए है। इस गिरोह में टीम ने 11 पुरूषों और 9 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले राजधानी के थाना निशातपुरा ने दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि इस गलत काम में दोनों लड़कियां Honey Trap racket part 2 दलालों के brokers माध्यम से ग्राहकों customers को अपने तक बुलाती थी। उनके बाद जिस्मफरोशी Jismafaroshi के बाद ब्लैकमेल blackmail करती थी।

मजबूरी में ग्राहक लाखों रुपए देते थे

बाद में दोनों लड़कियां द्वारा और अधिक रुपए मांगे जाते थे और यादि ग्राहक पैसे देने से मना करते थे तो ग्राहकों पर दोनों लड़कियां एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देती थी।ऐसे में मजबूरी में ग्राहक लाखों रुपए देते थे।

डेढ़ लाख ऐठ लिए

जानकारी के अनुसार ऐसे ही एक युवक से डेढ़ लाख ऐठने के बाद और अधिक पैसे मांग करने लगी। बाद में युवक द्वारा पैसे नहीं देने पर महिलाओं ने रिपोर्ट करवा दिया और युवक को जेल जाना पड़ा। युवक पर अगस्त माह में निशातपुरा में बलात्कार का मामला दर्ज़ कराया गया था।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.