(ब्यूरो कार्यालय)
बैतूल (साई)। चेतावनी के बाबजूद हड़ताल पर गए नगरपालिका से सफाई कर्मियों को यहां की सीएमओ प्रियंका सिंह ने करारा जवाब दिया है। पहले तो सीएमओ ने सफाई कर्मियों को चेतवानी दी। जब वे नहीं माने तो खुद नगरपालिका के अन्य कर्मचारियों के साथ शहर की सफाई करने पहुंच गईं। इस बीच जब सीएमओ सफाई कर रही थी तो सफाईकर्मी नारेबाजी करते रहे।
खुद वाहन चलाकर कचरा को डंप करने भी गईं
जानकारी के अनुसार बैतूल के सफाईकर्मी शहर की सफाई व्यवस्था को ठेके पर दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी। इससे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट होने से बचाने के लिए नगरपालिका बैतूल की सीएमओ प्रियंका सिंह खुद झाड़ू और फावड़ा लेकर मैदान में उतर आई है। उन्होंने पहले अपने स्टॉफ के साथ सड़कें साफ की। इसके बाद कचरे के ढेर को फावड़े से तगाड़ी में भर वाहन में डलवाया। थोड़ी देर बाद वे खुद वाहन चलाकर कचरा को डंप करने शहर से बाहर गईं।
लोगों से अपील की थी, हर कोई झाडू लेकर आ गया
सीएमओ ने रविवार को कर्मचारियों की हड़ताल पर नहीं जाने की चेतावनी के चलते लोगो से सफाई व्यवस्था में हाथ बंटाने की अपील की थी। जिसका असर भी हुआ और लोग सड़कों पर सफाई करते नजर आए। खास बात यह है कि सड़क पर झाड़ू चलाने से लेकर कचरा वाहन तक कि व्यवस्था लोगो ने संभाली।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.