(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। पालिया स्थित अपने दफ्तर में पार्टनर के साथ बैठे कॉलोनाइजर की बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। हातोद पुलिस के मुताबिक मृतक अरविंद (Arvind Parmar) पिता मूलशंकर परमार (Moolshankar parmar) निवासी वेंकटेश नगर (एरोड्रम) इंदौर है।
अरविंद केंद्रीय सेन समिति का अध्यक्ष भी था। वह अपने ऑफिस में पार्टनर मनोज (Manoj Patel) पिता विक्रम पटेल (Vikram Patel)निवासी ग्राम पालिया के साथ बैठा था। शाम 6.15 बजे बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने पूछा कि अरविंद कौन है। अरविंद ने जैसे ही कहा कि ‘मैं हूं‘, बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसमें अरविंद की मौत हो गई, जबकि छर्रे लगने से मनोज घायल हो गया। लोग अरविंद को अरबिंदो अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मनोज को भर्ती किया गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बाइक सवारों का पीछा किया, लेकिन वे पालिया रेलवे स्टेशन की तरफ से होते हुए फरार हो गए।
अरविंद पलिया में सुपर सिटी नाम से कॉलोनी काट रहा था। उसमें चार पार्टनर हैं। कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.