कांग्रेस करेगी सागर में दलित सम्मेलन

 

सीएम समेत आधा दर्जन मंत्री होंगे शामिल

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। प्रदेश में दलित राजनीति जोरों पर है। दलित युवक धनप्रसाद की मौत के बाद सागर दलित राजनीति का केंद्र बन गया है। भाजपा के विरोध प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस सागर में ही दलित सम्मेलन करने जा रही है। ये सम्मेलन 9 फरवरी को संत रविदास जयंति पर होगा।

इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री कमलनाथ विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के साथ ही सरकार के छह अनुसूचित जाति के मंत्री भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, डॉ प्रभुराम चौधरी, इमरती देवी, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया और तुसली सिलावट शामिल होंगे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोगों को जुटाया जा रहा है।

भाजपा को उसी की तर्ज में जवाब :

कांग्रेस चाहती है कि दलित राजनीति में भाजपा को उसी की शैली में जवाब दिया जाएगा। धनप्रसाद की मौत को भाजपा ने दलित अत्याचार का बड़ा मुद्दा बनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में भाजपा सागर में बड़ा प्रदर्शन कर चुकी है। इस प्रदेश में धनप्रसाद की पत्नी को भी शािमल किया गया था। अब कांग्रेस सागर में ही दलित सम्मेलन कर भाजपा पर हमला करने जा रही है। कांग्रेस लोगों के सामने पार्टी की दलित समाज को लेकर पार्टी की विचारधारा और उनके लिए चलाई जा रही सरका की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएगी। साथ ही ये भी स्पष्ट किया जाएगा कि भाजपा प्रदेश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। दरअसल आने वाले समय में नगरीय निकाय चुनाव हैं और प्रदेश में दलित वर्ग का बड़ा बैंक माना जाता है। लिहाजा दोनों ही दल इस समाज को नाराज करना नहीं चाहते।

– भाजपा दलित समाज को लेकर प्रदेश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस ने हमेशा से इस वर्ग की चिंता की है। सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं इस वर्ग के लिए संचालित हो रही हैं। प्रदेश सरकार हमेशा पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है और उसकी पूरी चिंता कर रही है।

पीसी शर्मा विधि मंत्री –

– कांग्रेस मौत पर राजनीति कर रही है। अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। भाजपा उनके हक के लिए संघर्ष कर रही है। सरकार का ध्यान इस वंचित वर्ग की ओर नहीं है। ये वर्ग सच्चाई जानता है। इनके इस तरह के सम्मेलन से लोग भ्रमित होने वाले नहीं हैं।

गोपाल भार्गव नेता प्रतिपक्ष –

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.