अब आधार से लिंक होगा डीएल

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। अब आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस लिंक होगा। शनिवार को परिवहन आयुक्त डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव ने ड्राइविंग लाइसेंस से आधार नंबर से लिंक करने के लिए प्रदेश के सभी आरटीओ का काम देख रही स्मार्टचिप कंपनी के स्टेट हैड मणिमंत सिंह राठौर को निर्देशित किया है।

दो दिन में स्मार्टचिप कंपनी परिवहन विभाग की वेबसाइट में अपडेट कर ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक कर देगी। लाइसेंस आधार से लिंक होने के बाद आधार कार्ड नंबर से भी ड्राइविंग लाइसेंस को सर्च किया जा सकेगा। साथ ही लोग अलग-अलग जिलों से लाइसेंस नहीं बनवा सकेंगे। आधार से ड्राइविंग लाइसेंस लिंक होने से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश करने में मदद मिलेगी।

अभी परिवहन विभाग की बेवसाइट में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान आधार कार्ड का नंबर अनिवार्य नहीं है। अब वेबसाइट में अपटेड के बाद आधार नंबर अनिवार्य हो जाएगा।

पुलिस मुख्यालय में 30 मई को हुई थी बैठक : पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक पीआरआई व परिवहन अधिकारियों की उपस्थिति में 30 मई को बैठक हुई थी। इसमें आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने पर विचार किया गया था। 16 जून को पीटीआरआई के सहायक पुलिस महानिरीक्षक ने परिवहन आयुक्त को ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के लिए पत्र लिखा। जिस पर अमल करते हुए परिवहन आयुक्त डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव ने स्मार्टचिप को पत्र लिखकर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के लिए निर्देशित किया है।