डूंडासिवनी पुलिस जल्द करेगी खुलासा, मुख्य संदिग्ध हिरासत में!

(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में पवन उर्फ सोनू पाराशर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब हत्या में बदलता दिख रहा है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पुलिस ने इस मामले में मानेगांव निवासी घनश्याम प्रजापति (19) को मुख्य संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया है, जिसने कथित तौर पर चाकू मारकर सोनू की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। इस घटना में दो नाबालिग किशोरों की संलिप्तता भी सामने आई है, जिनसे पूछताछ जारी है।
घटनाक्रम का विवरण इस प्रकार है:
9 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली में पवन उर्फ सोनू पाराशर के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई गई थी।
10 जुलाई 2025 को गुमशुदा की स्कूटी मानेगांव रोड पर झाड़ियों में अस्त-व्यस्त हालत में मिली।
11 जुलाई 2025 को मानेगांव में एक पानी से भरे गड्ढे में एक शव मिलने की सूचना मिली। डूंडासिवनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान सोनू पाराशर के रूप में की। पंचनामे के दौरान मृतक के गले और सिर पर चाकू के घाव पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ।
सूत्रों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय पुलिस थाना ने घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जांच की और एक विशेषज्ञ टीम से भी परीक्षण कराया।
जांच और संदिग्धों की गिरफ्तारी,
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने मृतक के साथ उठने-बैठने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान मानेगांव निवासी घनश्याम प्रजापति (19) पिता मदनपाल प्रजापति ने चाकू से सोनू की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। इस हत्याकांड में दो अन्य नाबालिग किशोरों की संलिप्तता भी पाई गई है, जिनसे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। मृतक सोनू पाराशर का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का सूत्रों का कहना है कि हत्या के कारणों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
पुलिस हिरासत में संदिग्ध आरोपी,
पुलिस सूत्रों ने यह बात भी बताई है कि आरोपियों में घनश्याम प्रजापति पुत्र मदन पाल प्रजापति, उम्र 19 साल, निवासी मानेगांव, थाना डूंडासिवनी
दो नाबालिग किशोर (जिनकी पहचान उजागर नहीं की जा सकती है)

बुद्धसेन शर्मा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगभग दो दशकों से ज्यादा समय से सक्रिय बुद्धसेन शर्मा, फिलहाल बतौर ब्यूरो, समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.