मंत्री नितिन गडकरी ने किया ट्वीट
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। वन्य जीवों को हाइवे पार करने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए देश-प्रदेश में आने वाले दिनों में नीदरलैंड की तर्ज पर ब्रिज विकसित किए जा सकते हैं। मध्यप्रदेश में बन क्षेत्र, नेशनल पार्क और सेंचुरी से होकर गुजरने वाली सड़कों के बीच ईकोडक्ट की काफी संभावनाएं हैं।
दरअसल, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को नीदरलैंड में बने एंक ब्रिज का फोटो ट्वीट कर इसे विकास और प्रकृति के साथ का अनुपम उदाहरण बताया है। महिंद्रा ने गडकरी से कहा कि क्या भारत में भी हाइवे बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि गडकरी ऐसा करते हैं तो वे उनके लिए स्टेंडिंग ओवेशन देंगे। इसके जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने देश में इस तरह के ईकोडकक्ट बनाने के संकेत दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जंगल में बने एनिमल कॉरिडोर की तस्वीर भी पोस्ट की।
आनंद महिंद्रा ने उठाया मुद्दा
नॉर्वे के एरिक सोल्हेम का एक ट्वीट उद्योगपति आनंद महिंद्रा का दिल छू गया। एरिंक ने नीदरलैंड्स के एक ब्रिज की तस्वीर ट्वीट की है। इसे ईकोडक्ट के नाम से जाना जाता है। ब्रिज की खासियत यह है कि यह सड़क के दोनों ओर के जंगल को एक-दूसरे से जोड़ता है। इसमें वन्यजीव को सड़क पार करने में खतरा नहीं है। इस ब्रिज पर हरियाली भी छाई हुई है। महिंद्रा ने एरिक के इसी ट्वीट को रीट्वीट किया है।
गडकरी ने बताए मॉडल
महिंद्रा के ट्वीट पर गडकरी ने जवाब दिया। लिखा, आपके सुझाव के लिए धन्यवाद। हमें ऐसे इनोवेशन का ध्यान रखने की जरूरत है। इतना कहने के साथ ही गडकरी ने महाराष्ट्र के एनएच-44 और मप्र के सिवनी जिले के एनिमल कॉरिडोर की तीन तस्वीरें ट्वीट कीं। इनमें दिखाया है कि कैसे जंगल के बीच
में एक हाइवे बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखा गया है कि जानवरों को इससे दिक्कत नहीं हो।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.