(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। प्रदेश में नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों को लेकर मतदाता-सूची और वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
अक्टूबर में कराए जा सकते हैं मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव : इस संबंध में यदि सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों के बाद अक्टूबर में निकाय चुनाव हो सकते हैं। फोटो युक्त मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 26 मई को किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि जून से पहले चुनाव आयोजित नहीं होंगे और इसके बाद बारिश का सीजन शुरू हो जाएगा।
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्ग विजय सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चुनावों के मद्देनजर रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व मास्टर-ट्रेनर्स की नियुक्ति 24 फरवरी को होगी।
प्राप्त् जानकारी के अनुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर-ट्रेनर्स का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 25, 26 एवं 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 फरवरी से 2 मार्च तक व कर्मचारियों का प्रशिक्षण विकासखंड एवं नगर पालिका स्तर पर 3 से 5 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।
सार्वजनिक प्रकाशन 22 अप्रैल को होगा : मतदाता-सूची (फोटो युक्त प्रारूप) का नगर पालिका वार्ड व ग्राम पंचायत में सार्वजनिक प्रकाशन 22 अप्रैल को होगा। साथ ही दावे-आपत्ति 22 से 30 अप्रैल तक और निराकरण 5 मई तक किया जाएगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.