पांचवी बार टूटे माता मंदिर की दानपेटी के ताले

 

 

 

 

 

पुलिस गश्त पर उठे सवाल

(ब्यूरो कार्यालय)

बैतूल बाजार (साई)। जिला मुख्यालय से सटे नगर बैतूलबाजार में पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगाते हुए चोरों ने माता मंदिर की दानपेटी का एक बार फिर से ताला तोड़ दिया और उसमें भक्तों द्वारा अर्पित की गई नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

नगर में आस्था के प्रमुख केंद्र माता मंदिर बावली पर रखी दानपेटी का ताला तोड़ने की यह पांचवी घटना है, लेकिन आज तक पुलिस ने एक भी मामले में चोरों को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

बैतूलबाजार थाना पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगाने की इस घटना के संबंध में मंदिर से जुड़े अंकित ने बताया कि रविवार की रात में अज्ञात बदमाशों ने दान पेटी का ताला तोड़ा और उसमें से नगदी चुरा ली। सोमवार की सुबह जब भक्त मंदिर पहुंचे तो उन्हें दानपेटी का ताला टूटा मिला।

पांच बार हो चुकी है वारदात माता मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़ने की घटना यह पहली नहीं बल्कि पांचवी घटना है। पिछले दो वर्ष के भीतर ही दान पेटी का ताला पांच बार टूट गया और दान की राशि चुरा ली गई। मंदिर समिति की ओर से हर बार पुलिस में शिकायत की गई लेकिन आज तक एक भी मामले का पता पुलिस नहीं लगा सकी है। पुलिस के द्वारा चोरी की घटनाओं को रोकने और चोरों का पता लगाने में कोई रूचि न लिए जाने के कारण अब मंदिर की ओर से शिकायत ही दर्ज नहीं कराई जा रही है।

यात्री प्रतीक्षालय में शराबियों की जमती है महफिल

नगर के बस स्टैंड पर प्रतीक्षालय में इन दिनों यात्रियों का नही बल्कि शराबियों और गंजेड़ीयों जमावड़ा लगा रहता है। शाम होते ही नगर के शराबी और गंजेड़ी की महफिल सजती है और शराब की बोतल खुलती है। देर रात्रि तक यहां पैग का दौर चलता है। प्रतीक्षालय में बैठकर अधिकांश महिलाएं एवं स्कूल कालेज जाने वाली लड़कियां बस का इंतजार करती हैं लेकिन यहां रात्रि में होने वाली शराब पार्टी के बाद फैली गंदगी और खाली शराब की बोतल गिलास पड़े रहने से महिलाएं यहां बैठना क्या खड़े रहना पसंद नहीं कर रही हैं।