(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। घर में बाघ, काले हिरण, चीतल, चिंकारा जैसे वन्यप्रनियों ट्रॉफी व ख्याल रखने वाले भोपाल के अश्विन शर्मा पर एक साल बाद वन अपराध दर्ज हो गया है। कार्रवाई भोपाल सामान्य वन मंडल ने की है। बुधवार उसे एक नोटिस भी जारी किया है जिसमें 4 मई को दफ्तर में हाजिर होने को कहा है।
यह वही अश्विन शर्मा है जो भोपाल के टीटी नगर क्षेत्र के प्लेटिनम प्लाजा के फ्लैट नंबर बी/67 में रहता है। 1 साल पूर्व 9 अप्रैल 2019 को आयकर विभाग सर्वे के लिए अश्विन के फ्लैट पर पहुंचा था जहां पर बाघ, तेंदुए, चीतल, काले हिरण की ट्रॉफी, उनकी खाल मिली थी। तब से भोपाल सामान्य मंडल अश्विन से पूछताछ कर रहा है। कई बार पूर्व में भी नोटिस जारी किए थे।
नोटिस में ट्रॉफी और खाल के पंजीयन के बारे में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे लेकिन तब उन नोटिसों का लिखित में जवाब देते हुए अश्विन की तरफ से कहा गया था की ट्रॉफी और खाल का पंजीयन है। वन विभाग ने उसके लिखित जवाब के आधार पर गुना से लेकर भोपाल तक जांच पड़ताल की थी।
इन जांचों में अश्विन के घर में मिली ट्रॉफी और खाल का कोई पंजीयन जारी करना या उन्हें गुना से भोपाल परिवहन करना करने से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। इसके बाद भोपाल सामान्य वन मंडल के एसडीओ 20 मार्च 2020 को अश्विन शर्मा पर वन अपराध दर्ज कर लिया है।
बता दें कि जिन वन्य प्राणियों की ट्रॉफी व खाल मिली है। उनमें से कुछ शेड्यूल-1 में आते हैं। मतलब बहुत ही संरक्षित है। ट्रॉफी व खाल रखना गंभीर अपराध है इन्हीं धाराओं के तहत अश्विन पर वन अपराध दर्ज कर लिया है। अब अश्विन की मुश्किल बढ़नी तय है। अश्विन को एक बार पुनः जांच के लिए नोटिस देकर बुलाने की पुष्टि भोपाल सामान्य वन मंडल के उड़नदस्ता प्रभारी आरके चतुर्वेदी ने की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.