भाजपा के पूर्व विधायक बोले, यह असली भाजपा नहीं!

नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रृंखला में मंगलवार 02 फरवरी 2021 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
——–
मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इस बार केंद्र सरकार की तरह ही एमपी का बजट भी पेपरलेस होगा। इसे ऑनलाइन पेश किया जाएगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक के बाद कहा कि इस बार प्रदेश का बजट भी पेपरलेस होगा। वित्त मंत्री विधानसभा में टेबलेट पर बजट प्रस्तुत करेंगे। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जिसका बजट ऑनलाइन पेश किया जाएगा।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने दुग्ध संघों को भी घाटे से उबारने की कोशिश की है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट ने प्रदेश में सभी सहकारी दुग्ध संघों से जुड़े दुग्ध उत्पादक किसानों को लॉकडाउन अवधि का बकाया 14 करोड़ 80 लाख रुपये का भुगतान करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में सड़कों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों की परफॉर्मेंस गारंटी 5 फीसदी से घटा कर 3 फीसदी करने का फैसला लिया है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट ने प्रदेश में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग की दो संस्थाओं इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम और एमपीआईटी का विलय कर एक संस्था एमपीसीडीसी का गठन करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश के 24 लाख किसानों का 550 करोड़ रुपये का ब्याज माफ करने का फैसला लिया है। सरकार ने कैबिनेट की बैठक में सहकारिता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
——–
राम मंदिर के नाम पर पूरे देश में धन संग्रह अभियान चल रहा है। इसमें बीजेपी नेता भी भूमिका निभा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के लोगों के साथ एमपी में बीजेपी के कार्यकर्ता भी धन संग्रह में जुटे हैं। इसे लेकर कांग्रेस विधायक कांति लाल भूरिया का विवादित बयान आया है। कांतिलाल भूरिया यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं।
एमपी कांग्रेस के दिग्गज नेता और झाबुआ से विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीचे कुछ सालों में बीजेपी ने राम मंदिर के नाम पर करोड़ों रुपये का चंदा किया है। लेकिन वो पैसा कहां गया। कांतिलाल भूरिया ने कहा कि दिन में ये लोग राम मंदिर के नाम पर चंदा करते हैं और उसी पैसे से रात में शराब पी जाते हैं। पूर्व में किए गए चंदों का उन लोगों ने कोई हिसाब नहीं दिया है। भूरिया ने लोगों से अपील की है कि चंदा राम मंदिर ट्रस्ट में ही जमा होना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया के आरोपों पर एमपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चंदा सीधे राम जन्म भूमि ट्रस्ट के खाते में जा रहा है। भूरिया जी जैसे वरिष्ठ नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए। राम भक्तों को इस तरह से बदनाम नहीं करना चाहिए। ये पाकिस्तान का काम है।
——–
पूर्व बीजेपी विधायक लक्ष्मण तिवारी ने विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए अपनी ही पार्टी के अंदर भूचाल ला दिया है। रीवा के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे लक्ष्मण तिवारी ने विंध्य और महाकौशल प्रदेश की मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश में विंध्य से एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा प्रदेश सरकार के खजाने में जाता है लेकिन खर्च ग्वालियर, चंबल और इंदौर पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ये विंध्य की उपेक्षा है। तिवारी ने कहा कि महाकौशल और विंध्य के लोग बहुत ही संस्कारवान हैं। लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि कहीं न कहीं मौन धारण किए हुए हैं, जिसके कारण विंध्य और महाकौशल का विकास नहीं हो पा रहा है। विंध्य और महाकौशल के नेता अगर एक साथ हो जाएं तो हम एक नया जनादेश खड़ा करेंगे।
लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि विंध्य और महाकौशल प्रदेश मांग के लिए उनके साथ सत्ता और विपक्ष के तकरीबन एक दर्जन विधायक उनके साथ हैं। इनसे पहले बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी भी अलग विंध्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
पूर्व बीजेपी विधायक लक्ष्मण तिवारी ने आज की भाजपा को ओरिजनल पार्टी मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे लोगों की भाजपा अब नहीं है। आज की भाजपा वर्ग सेंटर पार्टी होकर रह गयी है, जिसमें तरह-तरह की पार्टी के लोग शामिल हैं।
——–
प्रदेश में सरकार को सहकारी बैंकों की शाखाएं खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) की अनुमति नहीं लेना होगी। उपभोक्ताओं की सुविधाओं को देखते हुए इसका विस्तार किया जा सकेगा। वहीं, अंकेक्षकों के लिए भी अलग से पैनल नहीं बनेगी। इसके लिए सरकार 22 फरवरी से होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में सहकारी अधिनियम में संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी। उधर, उपभोक्ताओं से ऋण वसूली के लिए समझौता करने के लिए भी अब राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से अलग-अलग अनुमति नहीं लेनी होगी। इसका फायदा सभी जिला सहकारी बैंकों को मिलेगा।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने बैंकिंग रेग्यूलेशन एक्ट में संशोधन किया है, जिसके आधार पर सहकारी अधिनियम में संशोधन किया जाना है। यह प्रविधान एक अप्रैल से लागू होंगे। इसके लिए बजट सत्र में संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर अधिनियम में प्रविधान किए जाएंगे। इससे बैंकों को शाखाएं खोलने के लिए आरबीआइ की पूर्व अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी।
——–
प्रदेश की राजधानी भोपाल के भीड़-भाड़ भरे इलाके में रंगदारी का मामला सामने आया है। यहां देर रात को तीन बदमाशों ने पैसों की मांग को लेकर एक युवक पर हमला कर दिया। यहां नहीं युवक को धमकाने के लिये हवाई फायर भी किये। काफी देर तक आरोपी हंगामा करते रहे, जिसपर इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रंगदारी वसूल करने और हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु की गई, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बताया जा रहा है कि, तीनों बदमाश पिछले कई दिनों से युवक को धमकाते हुए पैसों की डिमांड कर रहे थे। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात युवक द्वारा रुपये देने से इंकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई।
——–
ग्वालियर के एक स्कूल संचालक को बिट कॉइन में पैसा लगाकर एक साल में रकम को दोगुना करने का लालच देकर चार युवक 7.8 लाख रुपए ठग ले गए हैं। युवकों ने खुद को शेयर ट्रेडिंग कंपनी फॉरएवर का कर्मचारी बताया था। स्कूल संचालक को अपने जाल में फंसाने के लिए एक होटल में कार्यक्रम भी रखा था। घटना दिसंबर 2019 से दिसंबर 2020 के बीच की है। एक साल गुजरने के बाद जब स्कूल संचालक ने सोचा कि उनकी रकम दोगुना हो गई होगी। जब उन्होंने अपने रुपए मांगे तो चारो युवक गायब हो गए। स्कूल संचालक को न उनके रुपए मिले हैँ न ही बिट कॉइन। इसके बाद वह थाटीपुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी कहानी सुनाई है। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के सिंधिया नगर निवासी मनोज पुरिया पुत्र शीतल प्रसाद स्कूल संचालक है। डबरा में उनका स्कूल चलता है। वर्ष 2019 में उनके ही एक परिचित चन्द्रभान सिंह के जरिए चार युवकों प्रमोद वर्मा, सतीश सैनी, मुन्नालाल और आदर्श नरवरिया से मुलाकात हुई थी। इन्होंने खुद को शेयर मार्केट की कंपनी फॉरएवर का अधिकारी बताया था। साथ ही समझाया था कि उनकी कंपनी लोगों का पैसा लेकर उसे बिट कॉइन में इन्वेस्ट करती है। बिट कॉइन की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए इसमें 11 से 12 महीने में लगाई गई रकम दोगुना हो जाती है। इतना ही नहीं 20 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट पर एक कार भी गिफ्ट की जाती है। वर्ष 2019 में इन्होंने थाटीपुर के होटल सेलिब्रेशन इन में एक कार्यक्रम किया। उसमें स्कूल संचालक को बुलाया। होटल में काफी झांकी सजाई गई थी जिससे यह उनके जाल में फंस गए। कुछ लोगों को चेक बांटे गए और बताया गया कि इन लोगों ने जिस समय बिट कॉइन में पैसा लगाया था उस समय तेजी से बिट कॉइन की कीमत बढ़ी है। तेजी से फायदा हुआ और उनकी रकम कम समय में ही डबल हो गई। ठगों की झांकी देखकर स्कूल संचालक उनके जाल में फंस गए।
——–
नमकीन कारखाने के मालिक को हाईकोर्ट ने राहत दी है। कोर्ट ने उसका जमानत आवेदन मंजूर कर लिया है। मिलावटी और गंदगी के बीच नमकीन बनाने के आरोपी मोनेश पिता ओमप्रकाश अग्रवाल को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर 19 जनवरी को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था, जहां उसके वकील ने तर्क दिया था कि मामले में फूड एंड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती थी, लेकिन प्रशासन ने दवाब बनाकर धोखाधड़ी का प्रकरण बनवा दिया। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत खारिज कर जेल भेज दिया था।
आरोपी मोनेश ने हाईकोर्ट में जमानत आवेदन पेश किया। उसने तर्क दिया, पैकेटों पर उसकी सुभाष मार्ग स्थित दुकान का पता था, लेकिन प्रशासन ने सांवेर रोड पर फैक्टरी होने के आधार पर कार्रवाई कर धोखाधड़ी की धारा लगा दी। न्यायाधीश द्वारा 25 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत पर रिहा करने के आदेश अधीनस्थ न्यायालय को दिए हैं।
——–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में मंगलवार 02 फरवरी 2021 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन। बुधवार 03 फरवरी 2021 को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें, सब्सक्राईब कैसे करना है यह हर वीडियो के आखिरी में हम आपको बताते हैं। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।
(साई फीचर्स)

———

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.