गांधी सागर बांध पूरी तरह से सुरक्षित है : मुख्य सचिव

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। प्रदेश के मुख्य सचिव सुधीर रंजन मोहंती ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश में तेज बारिश और बाढ़ को लेकर जानकारी दी।

मुख्य सचिव ने कहा कि हमने बारिश की 3 महीने पहले ही तैयारियां कर ली थी। अगस्त में ही सभी डैम के गेट खोल दिए गए थे। प्रदेश में औसत से कही ज्यादा बारिश हुई। गांधी सागर बांध को लेकर चल रही अफवाह पर उन्होंने कहा कि बांध पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें अभी और पानी भर सकता है। गांधी सागर के बैकवाटर से डूबे इलाकों पर फोकस किया जा रहा है।

सरकार ने एनडीआरएफ और राजस्थान सरकार के अफसरों से भी इसे लेकर बात की है। मुरैना में 5 तहसील बाढ़ से प्रभावित हैं। यहां रिलीफ कैंप बनाए गए हैं। भिंड में आर्मी के जवानों की मदद ली गई है। कुछ दिनों में बाढ़ का खतरा कम होने की उम्मीद है। हम सबसे पहले रिलीफ और रेस्क्यू पर ध्यान देते हैं। रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने काम शुरू कर दिया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.