आरंभ होंगे हेल्‍थ एटीएम

 

रेलवे प्लेटफार्म पर दस मिनट में यात्री को मिलेगी स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट

(ब्यूरो कार्यालय)

ग्‍वालियर (साई)। रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी सौगात देने जा रही है। अब यात्री अपने शरीर का चेकअप प्लेटफार्म पर करवा सकेगा। दस मिनट में उसे जांच रिपोर्ट भी उपलब्ध होगी। रेलवे प्लेटफार्म पर हेल्थ एटीएम लगाने जा रहा है। जिसकी पूरी प्रोसेस हो चुकी है।

कंपनियों से रेलवे ने कॉन्ट्रेक्ट किया

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कंपनियों से रेलवे ने कॉन्ट्रेक्ट कर लिया है। जो यात्रियों का चेकअप करेंगी और रेलवे को राजस्व देंगी। जांच के लिए यात्री को 50 से 100 रुपए तक जांच हिसाब से भुगतान करना होगा।

झांसी मंडल के रेलवे स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम खोले जाएंगे

झांसी मंडल के तहत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर हेल्थ एटीएम जल्द ही खोले जाएगें। जहां पर यात्री अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकेंगे।यात्रियों को जांच के मुताबिक भुगतान करना होगा। हेल्थ एटीएम कई प्रकार की जांच करेगा और रिपोर्ट भी दस मिनट के भीतर उपलब्ध करवाएगा। यदि जांच रिपोर्ट में देरी होती है तो यात्री को उसकी मेल पर पहुंचा दी जाएगी। यह सुविधा ऐसे प्लेटफार्म पर शुरू होगी जहां पर यात्रियों की संख्या ठीक है।

यह होंगी जांच

जानकारी के अनुसार हेल्थ एटीएम के जरिए यात्री दस मिनट में बोन टेस्ट, बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक एज, फैट, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, शरीर का तापमान, और बजन सहित अन्य जांच भी करवा सकेंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.