मनुष्यों ने पाल-पोसकर किया है बड़ा बाघों को

 

दो बाघ शावकों को वयस्क होने पर भेजा जा रहा है भोपाल वन विहार

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मनुष्यों द्वारा पाल-पोसकर बड़े किये दो बाघ (एक नर एक मादा) शावकों को वयस्क होने पर बुधवार दोपहर उमरिया स्थित विश्व प्रसिद्ध बाँधवगढ़ बाघ अभयारण्य से भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान रवाना किया गया है।

दोनों बाघ 2 साल 3 माह की उम्र के हैं और दोनों की माँ एक ही है। इनके आने के बाद वन विहार में 12 बाघ हो जायेंगे। यह जानकारी मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने दी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में जब ये दोनों शावक थे, तब बाँधवगढ़ बाघ अभयारण्य प्रबंधन को ये दोनों एक शिकार के पास मिले थे।

ये बाघिन टी-20 के शावक हैं। प्रबंधन ने तब दोनों शावकों की दो दिन तक निगरानी की लेकिन इनकी माँ इन्हें लेने नहीं आई। इसके बाद, बाँधवगढ़ प्रबंधन ने इन्हें बाड़े में दूध पिलाकर जीवित रखा। धीरे-धीरे इन्हें कीमा, कटा हुआ मुर्गा, बकरे का माँस, जीवित पाड़ा, जीवित चीतल आदि दिये गये। इन्होंने बाड़े में शिकार करके खाना भी सीखा। एक वर्ष 4 माह की उम्र में इन्हें बहेरहा स्थित बाड़े में स्थानांतरित किया गया।इनको वन में छोड़ने के पहले एक विशेषज्ञ दल ने उनके व्यवहार का परीक्षण किया।

चूँकि इनका बचपन से ही मनुष्यों द्वारा पालन-पोषण किया गया, इसलिये ये मनुष्य की उपस्थिति के आदी हो चुके थे और बाड़े के समीप पहुँचे किसी भी व्यक्ति के करीब आने का प्रयास करते थे।अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञ दल ने वयस्क हो जाने पर इन शावकों को वन विहार भेजने की अनुशंसा की, जिसके आधार पर इन्हें आज वन विहार के लिए रवाना किया गया।

 

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.