पति की शराबखोरी से त्रस्त महिला की आग से जलने के कारण मौत

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। पति की शराबखोरी से त्रस्त महिला की आग से जलकर मौत हो गई। घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे कृपाल चौक गढ़ा की है। हादसे को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कुछ लोगों ने बताया कि महिला पति को शराब पीने से रोकने के लिए स्वयं को आग लगाने का नाटक कर रही थी, तभी वह आग की लपटों में घिर गई।

वहीं महिला के मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि पति ने ही महिला को आग के हवाले कर दिया। इधर, गढ़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात सूचना मिली थी कि कृपाल चौक निवासी ज्योति ठाकुर की आग से जलने के कारण मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि ज्योति का विवाह करीब 10 वर्ष पूर्व विजय ठाकुर से हुआ था।

विजय शराब पीने का आदी है जिसकी वजह से ज्योति परेशान रहती थी। थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि ज्योति आग की चपेट में कैसे आई इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं हो पाई है। मायके व ससुराल पक्ष के लोगों के बयान दर्ज होने के बाद कुछ कहा जा सकेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.