एंबुलेंस में दवाएं ना हो या ले जाए निजी अस्पताल तो करें 104 पर कॉल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। आपके शहर में चल रही 108 एम्बुलेंस सेवा, जननी एक्सप्रेस में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) से जुड़ी कोई भी शिकायत हो तो आप हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं। सुबह 08 से रात 08 बजे तक इस नंबर पर डॉक्टर्स की सलाह, काउंसलिंग, आयुष्मान भारत योजना में होने वाले परेशानी संबंधी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

शिकायत दर्ज की जा सकेगी : जिकित्जा हेल्थ केयर ने एंबुलेंस सेवा से असंतुष्ट लोगों के लिए टोल फ्री नंबर 104 जारी किया है। इस नंबर पर एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा एंबुलेंस में साफ सफाई, स्टाफ द्वारा मरीजों व परिजनों से दुर्व्यवहार करने, रुपयों की मांग करने, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की शिकायत दर्ज की जा सकेगी। जिकित्जा हेल्थ केयर कंपनी के प्रोजेक्ट हेड जितेंद्र शर्मा ने बताया फीडबैक के आधार पर एंबुलेंस, ईएमटी और पायलट का ऑडिट किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भोपाल में 15 और प्रदेश में 606 एंबुलेंस का संचालन जिगित्जा हेल्थ केयर करती है। इस तरह की मिलती है शिकायत एंबुलेंस ऑपरेटर कंपनी के अफसरों ने बताया कि हेल्पलाइन पर एंबुलेंस की सफाई व्यवस्था, खराब उपकरण, स्टॉफ के व्यवहार, लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने, समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की शिकायतें मिलती हैं।

संबंधित दवा का नाम भेजा जाएगा : बीमारी बताने पर संबंधित व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए बीमारी से संबंधित दवा का नाम भेजा जाएगा। दवा को कितना खाना है, यह भी बताया जा रहा है। यह बात बुधवार को जेडएचएल के प्रोजेक्ट हेड जितेंद्र शर्मा ने मीडिया से कही। मरीज और उनके परिजनों के फीडबैक के आधार पर एंबुलेंस, ईएमटी और पायलट का आडिट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल में 15 और प्रदेश में 606 एंबुलेंस का संचालन जिगित्जा हेल्थ केयर करती है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.