लोकतंत्र में वोट ‘मां’ होती है, इसी से सरकार का जन्म होता है

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। लोकतंत्र में वोट मांहोती है क्योंकि वोट से ही नई सरकार का जन्म होता है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान के हमारा मौलिक अधिकार है। इसका उपयोग हमें अवश्य करना चाहिए। यह बात बोधिसत्व डॉ. बाबा साहब आंबेडकर संयुक्त जयंती महोत्सव समिति द्वारा आयोजित बाबा साहब की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए हिन्दू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. रतन लाल ने कही।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब को पढ़ो न कि पूजो, क्योंकि यह लड़ाई संसाधन में हिस्सेदारी की है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिवनाथ चौधरी आलमने कहा कि बाबा साहब सबसे ज्यादा पढ़ने वाले शखसियत थे। हाईकोर्ट के समीप आंबेडकर चौक में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलाकर वाहने ने की। यहां संयोजक प्रकाश मोहोडे, धर्मशील चाटे, उत्तम गायकवाड़, उमाकांत गजभिये, अशोक पाटिल, संतोष तागड़े, यादवराम मेश्राम, सिद्धार्थ खरे, अशोक सेण्डे, पंकज मेश्राम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मीना खपरडे एवं बच्चों ने जोरदार प्रस्तुति दी।

अजाक्स के पदाधिकारियों ने किया नमन

मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्सके जिला अध्यक्ष योगेश चौधरी, अजय सोनकर, योगेश चौधरी, राकेश समुंद्रे, धर्मेन्द्र कुकरेले आदि ने बाबा साहब की प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित की। अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय में स्थापित प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा, प्रो कमलेश मिश्रा, संघ के अध्यक्ष अजय झारिया, प्रो. रामशंकर, अनिल धनगर, सुखदीन कटारे, हरीश यादव, राजमणि नासेरी, जगदीश केवट आदि उपस्थित थे।

– एससी, एसटी, ओबीसी संघर्ष समिति द्वारा रांझी बड़ा पत्थर से रैली निकाली गई। इस अवसर पर एड. रामराज चौधरी, एड. देवराज चौधरी, महेश बट्टी, डॉ जितेन्द्र चौधरी, राविन्द्र कुशवाहा, रविकांत चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष शामिल रहे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.