सुबह कलेक्टर भरत यादव पहुँच गए देसी शराब की दुकान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। कलेक्टर भरत यादव आजकल उनकी कार्यशैली के चलते चर्चाओं मे हैं। वे भोर होते ही पूरे दलबल के साथ शहर का भ्रमण करने निकल पड़ते हैं। आज सुबह जब वे सुबह सुबह देशी शराब की दुकान पहुंचे तो लोग अचंभित रह गए।

थोड़ी देर तक लोगों को कुछ समझ नहीं आया, फिर माजरा समझ आते ही लोगों की भीड़ कम हो गई। दरअसल वे स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रोज सुबह शहर की विभिन्न गलियों का निरीक्षण कर रहे हैं।

कलेक्टर भरत यादव ने आज सोमवार की सुबह गोरखपुर में कुम्हार मोहल्ला , जोगी मोहल्ला और आर्य समाज मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने जहाँ लोगों से स्वच्छता के कार्य में सहयोग का आग्रह किया वहीं नगर निगम के मौजूद अमले को भी साफ-सफाई को लेकर स्थानीय निवासियों की शिकायतों को तुरन्त दूर करने के निर्देश दिए।

यादव निरीक्षण के दौरान प्रायः हर तंग गली में घूमे और लोगों से सीधे संवाद किया । उन्होंने एक-दो स्थान पर कतिपय लोगों द्वारा नालियों की सफाई में अड़ंगे डालने की मिली शिकायतों पर भी नगर निगम के अमले को त्वरित कार्यवाही करने कहा । उन्होंने आवारा घूम रहे सुअरों को पकड़ने की हिदायत निगम अधिकारियों को दी । कलेक्टर ने इस मौके पर सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण भी किया और यहाँ की सफाई व्यवस्था को अपेक्षाकृत बेहतर बताया । उन्होंने गलियों में हुए अतिक्रमणों को लोगों से चर्चा कर शीघ्र हटाने की बात की ।

यादव ने गलियों में जगह-जगह बनी हौदियों और सड़कों पर लोगों को नहाते देख पास ही में उपलब्ध भूमि पर तीन शेड डालकर सार्वजनिक स्नानागार बनाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए । कलेक्टर ने कुम्हार मोहल्ला स्थित देशी शराब दुकान की भी जांच भी की और दुकान संचालक को दुकान एवं अहाते को साफ-सुथरा रखने की सख्त हिदायत दी ।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.