AQI 100 से ऊपर
(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर के हालात इन दिनों खराब हैं। शहर में पिछले 34 दिनों के प्रदूषण को देखकर तो यही कहा जा रहा है।
इस दौरान औसत केवल चार बार ही 100 से नीचे आया है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो इंदौर को जल्द ही रेड जोन में आने से कोई नहीं रोक सकेगा। जानकारी के मुताबिक, प्रदूषण बोर्ड ने डीआईजी ऑफिस पर एक हाइटेक मशीन लगवाई है। यह शहर की सबसे अपडेट पॉल्यूशन मॉनिटरिंग मशीन है। इसमें हवा में फैले सभी प्रकार के प्रदूषण, हवा की दिशा, वर्षा का माप, तापमान आदि दिखाई देता है। इसका डिस्प्ले शहर में आठ स्थानों पर लगे प्रदूषण डिस्प्ले बोर्ड भी दिखाते हैं।
इसी मशीन के डेटा को केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जाता है। वहीं प्रदेश सरकार की एप्लीकेशन पर भी इसका डेटा डिस्प्ले किया जाता है। इसी के अनुसार बीते 34 दिनों में शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) केवल चार बार 100 से नीचे आया है, जो काफी घातक है। यह छोटे बच्चों, दमा के मरीजों के लिए नुकसानदायक है।
इधर, प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। वे इसके लिए ठंड और हवा की मध्यम गति को जिम्मेदार बता रहा हैं, लेकिन अभी तो शहर में ठंड पड़ना शुरू भी नहीं हुई है। ऐसा रहा तो कड़ाके की ठंड में इंदौर की हालत काफी खराब हो जाएगी।
प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इंदौर की हवा में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है। लेकिन इस बार हवा नहीं चल रही है। हालांकि बीते दो-तीन दिनों में हवा चलने लगी है, जिससे एक्यूआई कम होना शुरू हो गया है। कुछ दिनों में स्थिति सुधर जाएगी।
ऐसा हुआ था 2013 में
जानकारी के मुताबिक, 2013 में प्रदूषण ज्यादा पाए जाने पर इंदौर में नया उद्योग स्थापित करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जो करीब एक साल तक लागू था। रेड जोन में फंसे इंदौर का नाम करीब डेढ़ साल बाद सूची से हटाया गया था। इससे काफी परेशानी हुई थी और शहर का नाम भी खराब हुआ था।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.