एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगी आईपीएस सिमला प्रसाद

 

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश पुलिस की आईपीएस अधिकारी सिमला प्रसाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर अभिनय करती नजर आएंगी। इससे पहले वह फिल्म अलिफमें अहम भूमिका निभाती नजर आई थीं। इस बार वह अभिनेता इनामुलहक के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी। इनामुलहक ने फिल्म एयरलिफ्ट और जॉली एलएलबी-2 में अहम भूमिका निभाई थी।

एक अखबार से बातचीत में उन्होंने बताया कि किस तरह वह पुलिस की ड्यूटी और अपने किरदार के बीच बैलंस बनाती हैं। उन्होंने बताया कि वह घर पर रिहर्सल करती हैं और उसका विडियो बनाकर डायरेक्टर को भेजती हैं। उनकी आगामी फिल्म 31 मई को रिलीज़ होगी।

उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है कि हर किसी को उस काम के लिए समय जरूर निकालना चाहिए, जो काम के अलावा करना उसे पसंद है। चूंकि काम की वजह से मैं डिटेल में स्क्रिप्ट पढ़ने और रिहर्सल के लिए जा नहीं पाई, इसलिए निर्माता ने काफी पहले ही स्क्रिप्ट भेज दी थी। मुझे एक पत्रकार की भूमिका निभानी थी। जिसके लिए मैंने घर पर ही रिहर्सल किया। अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना, आवाज को किरदार के हिसाब से ढालना और पर्सनैलिटी पर ध्यान देना, ये सब चीजें ऐसी थीं जिन पर खास ध्यान देना पड़ा।

एक पत्रकार का रोल अदा करती नजर आएंगी सिमला

इस नई फिल्म में सिमला प्रसाद एक कैमियो रोल में छोटे शहर की पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आएंगी। रोल के मुताबिक, उन्हें एक नक्काशी करने वाले शख्स का इंटरव्यू करना होगा जो हिंदू मंदिरों में नक्काशी करता है। उस शख्स को इसी के चलते काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। समाज के लोग नहीं चाहते हैं कि एक मुस्लिम हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर में काम करे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.