कैलाश विजयवर्गीय की अफसरों को धमकी!

 

बोले हमारी सरकार आएगी तो तेरा क्या होगा…

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के आग लगा देने की धमकी के बाद रविवार को उनके बोल नीमच जिले के सिंगोली विधानसभा क्षेत्र में फिर बिगड़ गए। उन्होंने सीएम कमलनाथ एक्सीडेंट सीएम बताते हुए अफसरों को धमकी दी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार जल्द ही गिर जाएगी तब कहां जाओगे।

कैलाश विजयवगर्गीय ने कहा कि जो अफसर कांग्रेस कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं वे जान लें कि श्जब हमारी सरकार आएगी तो तेरा क्या होगा। वे यहीं नहीं रुके कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी निशाने पर लिया। बोले, जिनके पास पहले पंचर बनवाने के पैसे नहीं थे वे आज बुलेरो में घूम रहे हैं।

विजयवर्गीय ने सीएम कमलनाथ को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चूडिय़ा नहीं पहन रखी है। माफिया के नाम पर यदि कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया गया तो ईंट से ईंट बजा देंगे। इधर, छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि वे खुद तय करें कि वे भाजपा के नेता रहना चाहते हैं या फिर माफियाओं के।

अफसरों के बयान के बाद बढ़ सकती है धाराएं

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद और विधायकों पर दर्ज केस में पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस केस दर्ज कराने वाले तहसीलदार और अन्य अधिकारियों की बयान लेगी। इस आधार पर कुछ और धाराएं बढ़ सकती हैं। जांच पूरी होने के बाद ही गिरफ्तारी पर कुछ कहा जा सकता है।

टीआई संयोगितागंज नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया, तहसीलदार राजेश कुमार सोनी, एडीएम बीएस ठाकुर व अन्य अफसरों के बयान लिए जाएंगे। मौके पर बनाए वीडियो जब्त किए जाएंगे। इसका परीक्षण किया जाएगा। फिलहाल जांच जारी है। इसके बाद ही गिरफ्तारी को लेकर स्थिति साफ होगी।
ज्ञात रहे, संयोगितागंज पुलिस ने तहसीलदार राजेश कुमार सोनी की रिपोर्ट पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा और 350 साथियों पर शनिवार रात धारा 506, 188, 143, 149 और 153 में केस दर्ज किया था।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.