सिंधिया ने भी किया ट्वीट
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि इंदौर के रानीपुरा और कल टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार व पथराव की घटना दुखद और निंदनीय है। ऐसा करने वाले समाज, इंसानियत और मानवता के दुश्मन हैं।
कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा है कि संकट की इस घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी व प्रशासन के अधिकारियों का सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। ऐसी घटनाओं से प्रदेश व शहर, देश में शर्मसार होता है। सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने का पुख्ता इंतजाम करे।
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर इंदौर की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि हमारे देश और प्रदेश के सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना परिवार से दूर रहकर नागरिकों की देखभाल व सेवा में लगे हुए हैं। उनके साथ हुई यह घटना अक्षम्य है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगे लोगों को सुरक्षा देने के साथ दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि इंदौर में जो हुआ वो दुखद और निदंनीय है। डॉक्टर और पुलिस आपकी सेवा के लिए हैं। यह लोग (पथराव करने वाले) जो कर रहे हैं वो अपने परिवार, कौम और मुल्क के सबसे बड़े गुनाहगार होंगे। मानवता और मुल्क आज खतरे में है। इस खतरे का सामना आपसी सहयोग से ही हो सकता है। उनका सहयोग करें।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.