(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। कोरोना वायरस की महामारी के चलते समाज का हर तबका खुद को मुसीबतों से घिरा हुआ पा रहा है। मध्य प्रदेश के किसानों पर भी 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से असर पड़ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर किसानों को साढ़े सात हजार रुपये अगले दो माह तक अंतरिम राहत के रूप में देने की मांग की है। शिवराज सिंह चौहान को लिखी चिट्ठी में कमलनाथ ने कहा है, ‘लॉकडाउन के कारण आमजन के समक्ष विषम स्थिति निर्मित हो रही हैं, इसका असर प्रदेश के किसान भाइयों पर भी पड़ रहा है। यह कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में रबी फसल की कटाई एवं विक्रय का समय प्रारंभ हो चुका है।‘
‘लॉकडाउन से फसल खराब होने की संभावना‘
कमलनाथ ने कहा, “अनेक फसलें जैसे गेहूं, मटर, धनिया, सरसों, चना आदि कटने की स्थिति में आ चुके हैं, परंतु लॉकडाउन से किसानों की फसल की कटाई नहीं हो पा रही है एवं फसल खराब होने की संभावना बन गई है, साथ ही किसान भाई, जिन्होंने स्वयं ही फसल की कटाई कर ली है उनके समक्ष फसल भंडारण की समस्या खड़ी हो गई है।”
कोरोना: 21 दिन का ही लॉकडाउन क्यों, समझें वजह
कोरोना: 21 दिन का ही लॉकडाउन क्यों, समझें वजहप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के चलते 21 दिन के ही लॉकडाउन की घोषणा क्यों की? क्या इससे कम दिनों का लॉकडाउन नहीं किया जा सकता था। 21 दिन ही क्यों? 7 दिन, 10 दिन या 14 दिन क्यों नहीं। समझिए इस विडियो रिपोर्ट में।
‘फसल नहीं बिकी तो सड़ जाएगी‘
पूर्व मुख्यमंत्री ने सब्जी और फल उत्पादक किसानों की समस्या का भी जिक्र करते हुए कहा, “लॉकडाउन के कारण परिवहन एवं वितरण की व्यवस्था नहीं होने से सब्जियां सड़ने की स्थिति में पहुंच गई हैं। सभी प्रकार के फल जैसे संतरा को समय पर नहीं तोड़ा गया तो, वह भी खराब हो जाएगा और फल को तोड़ने पर परिवहन एवं विक्रय के अभाव में एक निश्चित समय बाद फसल सड़ जाएगी। इसके अलावा असमय वर्षा के कारण स्थिति और भी चिंतनीय हो रही है।”
कमलनाथ की डिमांड, अंतरिम राहत पैकेज दें
चिट्ठी में कमलनाथ ने कहा है कि, ‘प्रदेश में किसानों को राहत देने के लिए यह जरूरी है कि प्रदेश सरकार द्वारा फसलों, सब्जियों, फलों की कटाई, तुड़ाई, भंडारण परिवहन एवं विक्रय के लिए आवश्यक किसान हितैषी फैसले लिए जाएं, परंतु खेद का विषय है कि प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि फसलों की कटाई, भंडारण परिवहन और विक्रय के लिए अविलंब व्यवस्था सुनिश्चित करें, साथ ही इन विषम परिस्थितियों में किसानों को राहत देने के लिए अंतरिम राहत पैकेज घोषित करें। कमलनाथ ने मांग की है कि अंतरिम राहत के रूप में प्रत्येक किसान को साढे सात हजार रुपए प्रतिमाह की राशि आगामी दो माह तक के लिए तत्काल स्वीकृत कर वितरित की जाए। ताकि प्रदेश के किसान कुछ राहत महसूस कर सकें।
गरीबों के लिए सहायता पैकेज का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक सहायता पैकेज की घोषणा की थी। इसके तहत, प्रदेश सरकार मजदूरों को प्रति मजदूर 1000 रुपए की सहायता देगी। इसके अलावा,जनजातीय परिवारों के खातों में दो माह की अग्रिम राशि 2,000 रुपये देगी और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आने वाले पेंशनर्स को दो माह का अग्रिम भुगतान करेगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.