गंजबासौदा हादसे मामले में कमल नाथ ने घेरा शिवराज को

नमस्कार, आप सुन रहे हैं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज की समाचार श्रृंखला में शुक्रवार 16 जुलाई 2021 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन, अब आप रीना सिंह से समाचार सुनिए.
——–
विदिशा के गंजबासौदा हादसे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व सीएम कमल नाथ ने घटना को लेकर शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं। साथ ही मामले की जांच के लिए कांग्रेस की तरफ से एक कमिटी बनाई है। कमिटी के सदस्य पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश कांग्रेस कमिटी को रिपोर्ट सौंपेंगे।
कमल नाथ ने कहा कि इस घटना की शुरुआत शाम 6ः10 बजे हुई, जब13 वर्ष के रवि अहिरवार नाम के एक बालक इस गहरे कुएं में गिर गया। उन्होंने कहा कि इस बात की सूचना देने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को तक को फोन लगाया। मगर किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाई। यदि उसी समय कुएं के आसपास मौजूद भीड़ को हटा दिया जाता तो इस घटना को रोका जा सकता था?
कमल नाथ ने कहा कि थोड़ी देर बाद भीड़ के दबाव से इस कुएं की मुंडेर धंसने से कई लोग गहरे पानी में गिर गए ? प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी उस समय कहीं और व्यस्त रहे? घटनास्थल पर जिम्मेदार प्रशासन के आला अधिकारी काफी देरी से पहुंचे, एसडीआरएफ का दल भी रात 10ः00 बजे के आसपास मौके पर पहुंचा, जिसके कारण राहत कार्य काफी देरी से शुरू हुआ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी के संकट के कारण लोग इसी जर्जर कुएं से पानी लेने को मजबूर थे। इसकी जगत काफी क्षति ग्रस्त और जर्जर हो चुकी थी, मरम्मत की मांग भी कई बार उठी लेकिन जिम्मेदार लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया ? कमल नाथ ने कहा कि राहत कार्य देरी से प्रारंभ होने के कारण कई लोगों को बचाया नहीं जा सका। कई अभी भी लापता हैं।
——–
प्रदेश में कोरोना की वजह से लगातार में नगरीय निकाय के चुनाव टल रहे हैं। एक साल बाद अप्रैल 2021 में चुनाव कराने की तैयारी थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण नहीं हुआ। कोरोना के केस अब कम हो गए हैं, कई जिलों में मामला शून्य तक पहुंच गया। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार ने चुनाव करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही यह तय हो गया है कि एमपी में मेयर और अध्यक्ष का चुनाव अब पार्षद ही करेंगे।
गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग की हुई बैठक में इस बात के संकेत मिले हैं कि प्रदेश में 15 सितंबर के बाद चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। आयोग ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति अभी नियंत्रित में हैं, ऐसे में निकाय चुनाव कराया जा सकता है। वहीं, आयोग ने संकेत दिए हैं कि पंचायत चुनाव से पहले नगरीय निकाय के चुनाव होंगे। चुनाव में तीन चरणों में कराए जा सकते हैं। राज्य में 407 नगरीय निकायों में से 347 निकाय ऐसे हैं, जिनका कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने आगामी आम निर्वाचन की तैयारियों के निर्देश दे दिए हैं। 347 निकायों में आयोग दो चरणों में चुनाव करवाने की तैयारी कर रही है। पहले चरण में 155 और दूसरे चरण में 192 नगरीय निकायों में मतदान काराय जाएगा। मेयर और अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। 347 नगरीय निकायों में सभी 16 नगर निगम शामिल हैं। कुल 19 हजार 955 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
——–
रेमडेसिविर इंजेक्शअन की कालाबाजारी की जांच में जुटी एमपी पुलिस व एसआईटी ने इंजेक्शन के नकली रैपर बनाने वाले को रिमांड पर लिया है। बतादें कि नकली रैपर बनाने वाले गुजरात के आरोपी ने पौने दो लाख रुपये से ज्यादा की कीमत से 75 हजार नकली रैपर बनाए थे। एमपी पुलिस उसे गुजरात से प्रोडक्शन रिमांड पर जबलपुर लाई है। अब उम्मीद है कि इस नकली इंजेक्शन मामले के दबे प्रकरण भी जल्द ही सामने आ जाएंगे।
बता दें कि गुजरात से लाया गया ये नकली रैपर बनाने वाला नागेश नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले का 11वां आरोपी है। बताया जा रहा है कि इसने इंजेक्शन के लिए सबसे अहम पार्ट माने जा रहा हूबहू नकली रैपर तैयार किया। आरोपी ने 1 लाख 80 हजार रुपए लेकर 70 हजार से ज्यादा रैपर बनाए थे। गुजरात के मोरबी पुलिस ने महाराष्ट्र बॉर्डर से सटे दक्षिणी गुजरात के इंडस्ट्रियल एरिया वापी से नागेश को गिरफ्तार किया था।
——–
राजधानी के सबसे प्रमुख भोपाल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशन पर सिर्फ दो प्रवेश द्वार से यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है। यहीं से यात्री बाहर निकलते हैं। भोपाल स्टेशन पर छह माह पूर्व तक यात्री कहीं से भी प्रवेश करते थे और बाहर निकलते थे। अब प्लेटफार्म एक पर मुख्य द्वार और प्लेटफार्म छह की तरफ मुख्य भवन में दूसरा प्रवेश है। दोनों द्वार पर सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ा दी है। प्रवेश करने और बाहर निकलने वालों पर नजर रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों का प्रवेश रोकने के लिए प्रवेश द्वार सीमित किए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है।
भोपाल सालों पुराना स्टेशन है। यहां से सामान्य दिनों में 130 से अधिक और कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान में 116 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। शाम से लेकर रात तक यात्रियों का दबाव भी रहता है। असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाकर ट्रेनों के अंदर प्रवेश कर लेते हैं। स्टेशन पर उत्पात मचाते हैं। पूर्व में बदमाशों के हथियार लेकर प्रवेश करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। साढ़े तीन साल पहले मार्च 2017 में तो कुछ आतंकी स्टेशन से गुजरने वाली भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में विस्फोटक रखने में कामयाब हो गए थे। ट्रेन सीहोर के कालापीपल पहुंची तो विस्फोट हो गया था।
——–
समाचारों के बीच में हम आपको यह जानकारी भी दे दें कि मौसम के अपडेट जानने के लिए समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के चेनल पर रोजाना अपलोड होने वाले वीडियो जरूर देखें। मौसम से संबंधित अपडेट मूलतः किसानों, निर्माण कार्य करवाने वालों आदि के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा अब तक मौसम के जो पूर्वानुमान जारी किए गए हैं, वे 95 से 99 फीसदी तक सही साबित हुए हैं।
——–
आकृति ग्रुप मकान बुक कराने वालों के साथ अनुबंध करने से लेकर पजेशन देने तक धोखा देता जा रहा है। अनुबंध में तय समय पर राशि नहीं देने पर मकान लेने वालों से 24 प्रतिशत ब्याज दर से राशि वसूलने का प्रावधान किया है, लेकिन जब वह खुद मकान देने में देरी करेगा तो खरीददार को उसके बदले में क्या मिलेगा, इसका अनुबंध में कोई प्रावधान नहीं करता। लोगों ने बैंक और साहूकारों से 9-15 फीसदी ब्याज दर पर कर्ज लेकर आकृति ग्रुप को पूरी राशि दी, लेकिन प्रोजेक्ट तीन से पांच साल तक लेट होने से उन्हें मकान की किस्त भारी पड़ रही है। रेरा ने बिल्डर के पास जमा राशि का सिर्फ 6 फीसदी ब्याज मकान बुक कराने वालों को देने के लिए फैसला किया है। हालांकि ब्याज की यह राशि भी नहीं मिल पा रही है।
——–
राजधानी भोपाल में भीषण गर्मी और उमस ने बेचौनी बढ़ा दी है। रोजाना दोपहर के बाद बादल तो छाने लगते हैं, लेकिन बिना बारिश किए ही बादल गायब हो जाते हैं। हालांकि प्रदेश में एक बार फिर मानसूनी गतिविधियों के सक्रिय होने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तेज बारिश की भी संभावना बन सकती है। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक 17 से 19 जुलाई को उत्तरी मप्र के अधिकतर स्थानों पर बारिश की संभावना है।
इसी दौरान उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भारी वर्षा हो सकती है। नमी लाने वाली मानसून द्रोणिका ऊपर आकर अमरेली, सूरत, बुलडाना, आदिलाबाद, जगदलपुर, विशाखापत्तनम के साथ ही सामान्य स्थिति में दक्षिण से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
यह समुद्र तल से 1.5 किमी तक फैली है, जो मजबूत है। इस द्रोणिका के दो दिनों में उत्तर की ओर खिसकने की संभावना है। इसके चलते 18 जुलाई को चरम वर्षा गतिविधि के साथ, 17 से 19 जुलाई को उत्तरी मप्र में अधिकतर स्थानों पर वर्षा की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के इस पूर्वानुमान की पुष्टि मौसम विभाग के साप्ताहिक बुलेटिन से भी हो रही है जिसमें 18 व 19 जुलाई को पूर्वी व पश्चिमी मप्र में भारी बारिश की बात कही गई है।
——–
भोपाल के साकेत नगर में रहने वाले दवा कारोबारी अक्षय जैन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर 18 लाख की चपत लगाने वाले गिरोह का साइबर पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। एडिशनल एसपी साइबर क्राइम अंकित जयसवाल ने बताया कि दिल्ली की एक गैंग अलग-अलग राज्यों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रही है। गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी नितीश अग्रवाल है जो पहले टूर एंड ट्रेवल का काम करता था उसने यह गैंग तैयार की थी। उसके सहयोगी अभिनव विजय मलिक एवं विशाल रोहतास ने उसकी सहायता की।
आरोपियों ने इंडिया मार्ट नामक वेबसाइट पर फर्जी तरीके से अपनी कंपनी का विज्ञापन दिया था। आरोपियों ने अपनी कंपनी का नाम मुंबई ऑपरेटेड सुरभि इंटरप्राइजेज रखा था। साकेत नगर के दवा कारोबारी अक्षय जैन ने कुछ दिन पहले ऑनलाइन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का प्रयास किया था। उन्होंने इंडिया मार्ट की वेबसाइट से आरोपियों की कंपनी का नंबर निकाला था।
आरोपियों ने उन्हें ईमेल के माध्यम से कुछ दस्तावेज भेजे थे सही प्रतीत हो रहे थे। इसके बाद कारोबारी को अपना शिकार बना कर आरोपियों ने लाखों रुपए की राशि ठग ली। आरोपी इसी प्रकार हैदराबाद एवं फरीदाबाद में भी दवा कारोबारियों से लाखों रुपए ठग चुके हैं। साइबर पुलिस ने बैंक खातों एवं एटीएम के जीपीएस लोकेशन के आधार पर आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया। एक पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गई एवं तीनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
——–
आप सुन रहे थे रीना सिंह से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की साई न्यूज में शुक्रवार 16 जुलाई 2021 का प्रादेशिक आडियो बुलेटिन। रविवार 18 जुलाई 2021 को एक बार फिर हम आडियो बुलेटिन लेकर हाजिर होंगे, अगर आपको यह आडियो बुलेटिन पसंद आ रहे हों तो आप इन्हें लाईक, शेयर और सब्सक्राईब जरूर करें, सब्सक्राईब कैसे करना है यह हर वीडियो के आखिरी में हम आपको बताते ही हैं। फिलहाल इजाजत लेते हैं, नमस्कार।
(साई फीचर्स)

———

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.