कायस्‍थ समाज ने की अदालतों में चित्रगुप्‍त की प्रतिमा लगाने की मांग

(ब्यूरो कार्यालय)
कटनी (साई)। मुगलों और अंग्रेजों के शासनकाल में बनी इमारतों और स्थानों के नामकरण के बाद अब न्याय की देवी (goddess of justice) पर भी विवाद खड़ा हो गया है । देश की अदालतों में विराजमान न्याय की देवी पर सवाल उठ खड़े हुए है । न्यायालयों में लगी न्याय की देवी को यूनानी बताते हुए उनके स्थान पर चित्रगुप्त की प्रतिमा लगाने की मांग उठ रही है । इसी मांग को लेकर कटनी कायस्‍थ समाज ने एक ज्ञापन सौंपा है।

कटनी के निवर्तमान महापौर शशांक श्रीवास्‍तव के नेतृत्‍व में समाज के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्‍टर को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें न्यायालयों में चित्रगुप्त की प्रतिमा लगाई जाने की मांग की है। कायस्थ समाज का कहना है कि न्यायालय में यूनानी न्याय की मूर्ति लगी रहती है ।

समाज के लोगों ने चित्रगुप्‍त की प्रतिमा स्‍थापित करने को लेकर कहा कि चित्रगुप्त ब्रह्मा के अंश से उत्पन्न हुए और न्याय के देवता माने जाते हैं, उनके प्रतीक चिन्ह न्याय पुस्तकों में व न्यायिक प्रक्रियाओं में और न्यायालय में उनकी प्रतिमा लगी होना चाहिए। हमारा सनातन धर्म है वह आधार पर व्यवस्था कायम हो हम अंग्रेजों की गुलामी 75 साल पहले छोड़ चुके हैं । यूनानी देवी की प्रतिमा प्रतीक चिन्ह के रूप में स्थापित है जो कि अंग्रेजो के द्वारा स्थापित की गई थी, जो आज भी हमारे देश को गुलामी का एहसास दिलाती है ।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.