फ्लोर टेस्ट पर सभी की नजर, जानिए विधानसभा की ताजा स्थिति

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। Madhya Pradesh में चल रहे सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अहम आदेश दिया है कि विधानसभा स्पीकर 20 मार्च, शुक्रवार को शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट करवाए। इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने Madhya Pradesh विधानसभा में Floor Test का आदेश दिया था, जिसे न मानते हुए स्पीकर ने विधानसभा की कार्रवाई 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी थी।

इसके खिलाफ भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाटा खटखटाया था, जिनसे अब आदेश दे दिया है। अगले 25 घंटों में साफ हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की मौजूदा सरकार रहेगी या एक बार फिर शिवराज सिंह चौरान का राज लौटेगा। ऐसे में यह जानना अहम हो जाती है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति क्या है? हालांकि तमाम उठापटक के बीच भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही रहे हैं। वहीं कमलनाथ की कोशिश शक्ति परीक्षण को टालने की है।

जानिए Madhya Pradesh विधानसभा की ताजा स्थिति

मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीट हैं, जिनमें से दो खाली हैं। उन पर बाद में उपचुनाव होगा।

शेष 228 सीटों में से कांग्रेस के बागी 6 मंत्रियों के इस्तीाफे मंजूर कर लिए गए हैं। इस तरह कुल सीटें 222 रह जाती हैं।

6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने के बाद कांग्रेस के पास 108 विधायक हैं। वहीं भाजपा की संख्या पहले की तरह 107 है। बसपा के 2, सपा के 1 और 4 निर्दलीयों पर भी नजर रहेगी।

 222 विधायकों में कांग्रेस के 16 बागी बेंगलुरू में हैं। यदि इनके इस्तीफे स्वीकार हो जाते हैं तो सदन में कुल संख्या 206 रह जाएगी। इस स्थिति में भाजपा का पलड़ा भारी रहेगी, क्योंकि सरकार बनाने के लिए 104 विधायकों की जरूरत होगी और उसके पास कुल 107 हैं। कांग्रेस के विधायकों का आंकड़ा घटकर 92 रह जाएगा।

कुल मिलाकर सभी की नजर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 16 विधायकों पर है जो इस समय बेंगलुरू में हैं। कांग्रेस दावा कर रही है कि वे उसके साथ है और भाजपा ने उन्हें बंधक बना रखा है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.