प्रदेश में जल्द लाएंगे ई-वाहन नीति : सिंह

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश में वाहनों से हो रहे प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही ई-वाहन नीति लाएगी। राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने संवाददाताओं से कही।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार के द्वारा जल्द ही ई वाहन नीति को प्रस्तुत किया जाए। इसे सार्वजनिक परिवहन (यात्री बस एवं अन्य वाहन) में पहले लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके तहत सबसे पहले प्रदेश के इन्दौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में ई-वाहन चलाए जाएंगे और उसके बाद प्रदेश के अन्य शहरों में इन वाहनों को उतारा जाएगा। जयवर्धन सिंह ने कहा कि ई-वाहन चलने से प्रदेश में प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सकेगी।