ब्रांडेड कंपनी के नाम का स्टीकर लगाकर बेची जा रही थी एलईडी टीवी

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। दवा बाजार स्थित एक दुकान में ब्रांडेड कंपनी के नाम का स्टीकर लगाकर कम दामों में एलईडी टीवी बेची जा रही थीं। इसकी सूचना मिलने पर हनुमानगंज पुलिस ने छापा मारा और 23 एलईडी टीवी जब्त कर लीं। पुलिस ने कापी राइट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

हनुमानगंज थाने के एसआई अयाज चांद के अनुसार इब्राहिमगंज में रहने वाले अमित जग्गी (29) ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था। इसमें बताया था कि वह मुंबई की एटलस रेडियो ट्रेडर्स नाम की कंपनी के लिए काम करता है। उनकी कंपनी ब्रांडेड के नाम पर बेची जा रहे फर्जी इलेक्ट्रॉनिक आयटम की निगरानी करती है।

उन्हें सूचना मिली है कि बैरागढ़ का व्यापारी हनुमानगंज इलाके स्थित दवा बाजार में ब्रांडेड कंपनी क्राउन के स्टीकर लगाकर कम दामों में एलईडी बेच रहा है। दुकान का मालिक अशोक पुरबानी है। सूचना के बाद पुलिस ने दुकान पर छापा मारा और कार्रवाई की। पुलिस अब शहर के अन्य स्थानों की जानकारी जुटा रही है। जहां पर इसी प्रकार ब्रांडेड कंपनी के नाम का स्टीकर लगाकर इलेक्टॉनिक आयटम बेचे जा रहे हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.