चुनाव ड्यूटी में गए मध्य प्रदेश के सुरक्षा बलों को मिलेगा 8 दिन का साप्ताहिक अवकाश

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में राज्य से बाहर गए मध्य प्रदेश के सुरक्षा बलों को एकमुश्त आठ दिन का साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश जारी किए गए हैं। चुनाव की ड्यूटी पर तैनात अलग-अलग बटालियन के इन सुरक्षा बलों को करीब दो माह से साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पाया है। यह सुविधा आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों-कर्मचारियों को दी जाएगी।

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2018 में ड्यूटी के लिए मार्च अंतिम सप्ताह में प्रदेश से अलग-अलग बटालियनों से बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को राज्य से बाहर भेजा गया था। इन्हें गए हुए करीब दो माह हो चुके हैं। इन सभी को वापस लौटने पर यह सुविधा दी जाएगी।

प्रदेश में मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी (आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक) साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की थी। चुनाव के चलते जो कर्मचारी राज्य से बाहर तैनात हैं, उन्हें चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद दो माह के संकलित अवकाश दिए जाएंगे।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह आठ दिन का अवकाश किसी अवकाश खाते से कम नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश से प्रथम, द्वितीय, 5वीं, 6वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 13वीं, 14वीं, 15वीं, 17वीं, 18वीं, 23वीं, 25वीं, 29वीं, 32वीं और 34वीं वाहिनी के सुरक्षा बलों को दूसरे राज्यों में भेजा गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.