1 जून से हाइकोर्ट में भी शुरू होगी मैनुअल फाइलिंग

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में भी 1 जून से मैन्युअल फाइलिंग की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। इसके पहले जिला अदालतों के लिए यह सुविधा आरम्भ की जा चुकी है। सोमवार से मैन्युअल फाइलिंग आरम्भ होगी जो सीधे फाइलिंग सेक्शन में नहीं, बल्कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के जरिये की जाएगी। मुख्यपीठ जबलपुर के अलावा ग्वालियर खंडपीठ में यह व्यवस्था की गई है।

चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वानी ने शनिवार को सर्कुलर जारी कर कहा कि जिला अदालत के साथ-साथ हाईकोर्ट में पैरवी करने वाले वकीलों की ओर से निरंतर ई-फाइलिंग में तकनीकी परेशानी आने की शिकायतें सामने आईं। लिहाजा, जिस तरह जिला अदालत में मैन्युअल फाइलिंग की सुविधा दी गई है, वैसे ही हाईकोर्ट में भी देने का निर्णय ले लिया गया। इसके लिए वे सभी सावधानियां अनिवार्य होंगी, जो जिला अदालत में पहले से निर्धारित की गई हैं। मसलन, वकीलों को मास्क, सेनिटाइजर, सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करते हुए हाईकोर्ट बार एसोशिएशन की केंद्रीय समिति के समक्ष बिना भीड़ लगाए अनुशासनपूर्वक अपने केस के दस्तावेज जमा करने होंगे। बार की समिति के जरिए दस्तावेज फाइलिंग सेक्शन में जमा हो जाएंगे। इसके बाद केस नंबर विधिवत डिस्प्ले होगा।

10 से 1 बजे तक होंगे जमा
सर्कुलर के तहत वकीलों को अपने केस, आवेदन, दस्तावेज हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के काउंटर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जमा करने होंगे। काउंटर पर एसोसिएशन की ओर से अधिकुत कर्मचारी इन्हें व्यवस्थित व क्रमबद्ध करने के बाद 1 से 2 बजे के बीच हाइकोर्ट के प्रेजेंटेशन सेंटर में जमा करेंगे। इसके बाद विधिवत स्कू्रटनी होकर केस लिस्ट किए जाएंगे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.