रिजॉर्ट के कमरे से मिले इंजिनियर समेत 4 लोगों के शव
(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के एक नामी रिजॉर्ट के कमरे में एक परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ यहां घूमने आए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डीबी सिटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजिनियर अभिषेक सक्सेना (45) अपनी पत्नी प्रीति (42) और जुड़वा बच्चों अद्वैत व अनन्या (14) के साथ खुड़ैल थाना क्षेत्र में स्थित क्रिसेंट वॉटर पार्क में पिकनिक मनाने आए थे। वे बुधवार को इसी वाटर पार्क में उपलब्ध कमरे में रुके थे।
खुड़ैल के थाना प्रभारी रुपेश दुबे ने बताया, ‘रिजॉर्ट के कर्मचारियों के मुताबिक सक्सेना ने बुधवार रात दो बोतल पानी मंगाकर कमरा अंदर से लॉक कर लिया था। इसके बाद उन्होंने रिजॉर्ट स्टाफ से कोई संपर्क नहीं किया।‘ थाना प्रभारी ने बताया कि सक्सेना के कमरे का दरवाजा जब गुरुवार को देर तक नहीं खुला, तो रिजॉर्ट स्टाफ ने दूसरी चाबी से कमरे का ताला खोला। कमरे के भीतर सक्सेना परिवार के चारों सदस्यों की लाशें मिलीं। शवों के पास से जहरीला पदार्थ मिला है, इससे आशंका है कि, जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है। आत्महत्या का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है।’
सोडियम नाइट्रेट पाउडर के डिब्बे के साथ मिला गिलास
उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से सोडियम नाइट्रेट पाउडर के डिब्बे के साथ गिलास मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि सक्सेना परिवार ने इसी पदार्थ को पानी में घोलकर पिया होगा। थाना प्रभारी ने बताया, ‘फिलहाल हमें मौके से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन पहली नजर में यह सामूहिक आत्महत्या का ही मामला लग रहा है।‘ उन्होंने बताया कि मामले के कारणों का पता लगाने के लिये विस्तृत जांच की जा रही है। चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
चार साल पहले ही लौटे थे इंदौर
अभिषेक के रिश्तेदारों के अनुसार, वह परिवार के साथ शुक्रवार तक के लिए घूमने-फिरने क्रिसेंट वॉटर पार्क आए थे। पूर्व में वह दिल्ली में नौकरी करते थे और लगभग चार साल पहले ही इंदौर लौटे थे और किराए के मकान में रहते थे। उनकी एक बुजुर्ग मां है। अभिषेक और प्रीति के बीच किसी तरह का विवाद नहीं होने की बात कही जा रही हैं।