(ब्यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। चाकू से 50 वर्षीय महिला की हत्या करने वाला गुंडा अभी भी नहीं पकड़ा गया है। वह मोबाइल फोन घर पर छोड़कर भाग गया। संदेही बिल्डर और साथी को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। तीन युवकों के नाम सामने आए हैं जिन पर हत्यारे की सहायता करने का संदेह है।
एएसपी (पूर्वी) शैलेंद्रसिंह चौहान के अनुसार हनुमान चौक (एलआईजी) निवासी राधा पति ओमप्रकाश कुशवाह की गुरुवार रात नकाबपोश बदमाश सुमेर पंडित ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद पुलिस को सुमेर के मोबाइल की लोकेशन घटना स्थल से थोड़ी दूर जगजीवन रामनगर की मिली। देर रात पुलिस ने उसके घर छापा मारा तो मोबाइल फोन मिल गया। उसका पिता भी घर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने अन्य परिजन को थाने में बैठा लिया है। राधा की बहू पिंकी और बेटे शैलेंद्र ने कहा कि वह 12 वर्षों से पीयूष गांधी के मकान में किराए से रहते हैं। पीयूष और उसके साथी महेश गेहलोत, पंकज खंडेलवाल मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने सुमेर को ठेका दिया था। पिछले वर्ष अगस्त में भी सुमेर ने धमकाया था। उसके खिलाफ एमआईजी थाने में केस दर्ज है।
देर रात पुलिस ने पीयूष को कॉल किया तो वह थाने आ गया। महेश को भी हिरासत में ले लिया गया है। पीयूष निवासी स्कीम-54 ने कहा कि उसके पिता अरुण कुमार गांधी ने 30 वर्ष पहले मकान खरीदा था जिसमें राधा कुशवाह, बाबूलाल चौहान, हितेश अग्रवाल और संतोष का परिवार रहता है। दो वर्ष पहले राधा के पति ओम कुशवाह ने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में पीयूष, पंकज और महेश का नाम था। पुलिस ने पीयूष और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया लेकिन चालान से नाम निकालने की कोशिश जारी थी। देर रात एसपी (पूर्वी) मो. युसूफ कुरैशी ने केस डायरी देख एसआई को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपितों से मिली है। तुम्हारे खिलाफ जांच करवाऊंगा।
भूमाफिया के साथ फरारी काट रहा था हत्या में संहेदी बिल्डर
पंकज खंडेलवाल के खिलाफ 20 दिन पहले ही विजयनगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। इसमें भूमाफिया मुख्तियार भी आरोपित है। वह मुख्तियार के साथ फरारी काट रहा था। ओमप्रकाश कुशवाह आत्महत्या कांड में भी पंकज आरोपित है। फरार आरोपित सुमेर के खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं। उसका थाने भी आना-जाना था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि घटना स्थल के समीप अर्पित, सुमित और गोपाल खड़े हुए थे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.